सर्किलसांभर कि अभियान के तहत बड़ी कार्यवाही।
फुलेरा ( दामोदर कुमावत) पुलिस मुख्यालय जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के आदेशों पर अपराधियों की धरपकड़ का अभियान चलाकर सांभर व फुलेरा पुलिस की अलग -अलग टीमें बनाकर संयुक्त रूप से 54 आरोपियों को डिटेन किया।
थाना प्रभारी हनुमान सहाय ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के आदेशानुसार वांछित अपराधियों, गैंग स्टर, फॉलोवर्स, कुर्की वारंट, भगोड़े, उद्घोषित, स्थाई, गिरफ्तारी वारंटीयो, अवैध गतिविधियों में लिप्त बदमाशों की धरपकड़ हेतु चलाए गए अभियान को मध्य नजर रखते हुए एवं अधिकाधिक कार्रवाई कर सफलता के लिए दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा एवं सांभर उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में सांभर लेख थानाधिकारी राजेंद्रकुमारयादव व फुलेरा थाना प्रभारी हनुमान सहाय के संयुक्त नेतृत्व में अलग -अलग टीमों गठन की गई,
गठित टीम द्वारा अभियान को मध्य नजर रखते हुए सर्किल सांभर लेक के अलग अलग जगहों पर दबिश देकर थाना सांभर द्वारा 7 गिरफ्तारी वारंटी, 8 गैर सायलान, एक वंचित अपराधी, एक स्थाई वारंटी अन्य थाना,10 जुआ एक्ट मे डिटेन किएव दस संपत्ति संबंधी चालान सुधा अपराधियों को पूछताछ हेतु डिटेन थाने लाने मैं सफलता हासिल की। इसी प्रकार फुलेरा थाना पुलिस टीम ने भी 5 गिरफ्तारी वारंटी, तीन गैर सायलान डिटेन किए व नो संपत्ति संबंधी चालान सुधा अपराधियों को पूछताछ हेतु डिटेन करने में सफलता हासिल की ।