[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

सांभर पुलिस की बड़ी कार्रवाई 10 जुआरियों को किया गिरफ्तार, पांच मामले दर्ज कर ताशपत्ती व 33 सौ रुपये जप्त किये।

फुलेरा (दामोदर कुमावत) सांभर लेक पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए 10 जनों को ताश पत्ती से जुआ खेलते हुए गिरफ्तार कर उनके पास से ताश पत्ती व 33 सौ रुपए नगद जप्त किए। सांभर लेक थाना प्रभारी सी.आई. राजेन्द्र कुमार यादव ने बताया कि जयपुर जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार के आदेशानुसार थाना क्षेत्र में माइनर एक्ट के तहत अभियान चलाकर कार्रवाई करते हुए दूदू अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा एवं सांभर उपपुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निर्देशन में सांभर लेक थाना प्रभारी निरीक्षक राजेन्द्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई ।

थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव हेड कांस्टेबल बलवीर सिंह कांस्टेबल संजय खेमचंद सरकारी जीप चालक विनोद ने कस्बे में निगरानी गस्त बदमाशान व वांछित अपराधियों की धरपकड़ के लिए थाना से रवाना होकर बस स्टैंड नावा तिराया होते हुए पांच बत्ती पहुंचे इस दौरान दोपहर मुखबिर खास मे थाना अधिकारी यादव को ईतला दी की साल्ट शराब ठेके के पास 10 से 11 व्यक्ति पत्तियों से रुपयों पर जुआ खेल रहे हैं जिस पर थाने से पूर्व में रवाना हुए कांस्टेबल गणेश व विश्वेंद्र को तलब कर सूचना की तस्दीक व कार्रवाई के लिए रवाना होकर सांभर साल्ट शराब ठेके के पास पहुंचे जहां पर जुआरियों को पुलिस टीम के जाप्ते की मदद से जुआरियों को पकड़कर जुआ खेल रहे ताश पत्ती व दाव पर लगाए गए रुपयों को जप्त किया जाकर अलग-अलग दसों जुआ खेल रहे व्यक्तियों को गिरफ्तार कर थाने लाकर जप्त सुधा ताश पत्तियों एवं जुआ राशि के 33 सौ रुपयों को अलग-अलग मामलों में जप्त कर माल खाने में जमा कर माइनर एक्ट में कार्रवाई करते हुए पांच प्रकरण दर्ज की जिनमें कालू उर्फ सूरज करण पुत्र मोहन लाल, लादू राम, सुंडा राम, ताराचंद, अशोक कुमार, सुरेश, राजेंद्र, प्रहलाद, रामदेव, हनुमान निवासी सांभर लेक के विरुद्ध जुआ एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]