फुलेरा (दामोदर कुमावत) एंप्लाइज यूनियन कार्यालय पर ऑल इंडिया रेलवे मैन फेडरेशन के 100 वर्ष पूरे होने पर शताब्दी समारोह धूमधाम और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें फुलेरा यूनियन की तीनों शाखाओं के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों के साथ ही रेलवे पेंशनर सोसायटी के पदाधिकारियों ने भी शिरकत कर कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई।
पेंशनर सोसाइटी के अध्यक्ष रमेश वर्मा, संरक्षक रामेश्वर दास कुमावत, सचिव लालचंद कुमावत, ए एस मल्होत्रा, गिरधर गोपाल ने रेल सेवा के दौरान तथा सेवानिवृत्ति के बाद एआईआरएफ व एन डब्ल्यू आर यू से संबंधित अपने अनुभव व कार्यशैली के बारे में बताया। इस अवसर पर पेंशनर सोसाइटी के 40 सदस्यों ने भाग लिया ।
इस मौके पर पेंशन सोसायटी के वरिष्ठ पदाधिकारी भूरा भाई कोविद के स्वर्ग सिधारने पर 2 मिनट का मौन रखा गया। कार्यक्रम का मंच संचालन एसके माथुर ने बड़े नपे तुले शब्दों में किया , इस अवसर पर एन डब्ल्यू आर ई यू के सहायक सचिव नरेंद्र चाहर ने एआईआरएफ के 100 वर्ष पूरे होने पर ऐतिहासिक जानकारी दी गई।
इस कार्यक्रम में टीवी व यूट्यूब चैनल के माध्यम से एआईआरएफ के महा सचिव द्वारा लंदन से प्रसारण कर यूट्यूब पर दिखाया गया कार्यक्रम को और भव्य बनाने के लिए यूनियन कार्यालय को रोशनी से सजाया गया तथा विशेष और रंगारंग कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी गई । इस अवसर पर खगेश भारद्वाज, हमीर सिंह, नरेंद्र चाहर, बाबूलाल मीणा, भव्य ओबराय , गणेश नारायण, मदन चौधरी, प्रह्लाद राय, भगवती कुमावत, आशीष शर्मा सहित यूनियन पदाधिकारी सदस्यगण मौजूद थे