के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के चमत्कार चोराया के पास स्थित नई हवेली स्कूल के पास स्थित खेजड़ी के गिरने से एक युवक घायल हो गया प्राप्त जानकारी के अनुसार नाल की बावड़ी अखाड़ा के पास सुखाडिया नगर जाने वाले मार्ग पर नई हवेली स्कूल के बाहर खेजड़ी का पेड़ गिर गया
जिसके नीचे मोटर साइकिल व कार दबने से लाखो रुपए का नुकसान हुआ चमत्कार चोराया निवासी चेतन प्रजापत व संजय साहू ने बताया कि विगत कई दिनों से यह खेजड़ी का पेड़ जर जर अवस्था में होगया जो कभी भी गिरने की अवस्था में था जिसको लेकर जागरूक मोहल्ला निवासीयो ने संबधित विभाग के अधिकारियों को अवगत कराया गया है कि
यह खेजड़ी का पेड़ किसी भी समय गिर सकता है व पास ही स्कूल हे जिसके बच्चे यहा से गुजरते है व स्कूल में मध्यांतर में बच्चे यही बैठ है जिस पर संबधित विभाग द्वारा कोई भी कार्य गार क द म नही उठाने से आज वो समय आही गया और खेजड़ी का पेड़ गिर गया और उसके नीचे मोटर साइकिल, गाडियां दबने से लाखो रुपए का नुकसान उठाने को मजबूर होना पड़ा इसका जवाब दार कोन?