के के ग्वाल नाथद्वारा
राष्ट्ीय लोक अदालत के नोटिसों की हो प्रभावी मॉनीटरिंग – न्यायाधीश मित्तल।
नाथद्वारा आगामी माह की 13 तारीख (द्वितीय शनिवार) को आयोजित होने वाली राष्ट्ीय लोक अदालत में पक्षकारों को जारी किए गए नोटिस की तामील समयबद्ध तरीके से हो इसके लिए मॉनीटरिंग आवश्यक है। यह विचार राष्ट्ीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी श्री संतोष कुमार मित्तल ने बुधवार को आयोजित मीटिंग में व्यक्त किये।
अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, राजसमंद ने बताया राष्ट्ीय लोक अदालत में पक्षकारों को जारी किये गए नोटिस और उन नोटिसों की तामील समय पर पक्षकारों पर करवाने और नोटिस तामील के पश्चात् पुनः समय पर न्यायालय में प्राप्त किये जावें और जारी किये गये नोटिस की प्रतिदिन मॉनीटरिंग की जावे। ये निर्देश बुधवार को न्यायिक अधिकारीगण की आयोजित मीटिंग में श्री संतोष मित्तल, न्यायाधीश पारिवारिक न्यायालय, (नोडल अधिकारी, राष्ट्ीय लोक अदालत) ने व्यक्त किये। उन्होंने यह भी बताया कि सम्पूर्ण जिले में अब तक विभिन्न न्यायालयों द्वारा जारी किये गये नोटिस की संख्या के अनुपात में पुनः प्राप्त नोटिसों का प्रतिशत अत्यंत न्यून है। लोक अदालत में अधिकाअधिक प्रकरणों के निस्तारण के लिए पक्षकारों पर समयबद्ध नोटिस तामील होना आवश्यक है ताकि वे न्यायालय में प्री-काउंसलिंग के लिए उपस्थित हो सके। जिला मुख्यालय पर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण को यह भी निर्देश दिये कि प्रतिदिन दैनिक वार सूची की सुनवाई हेतु नियुक्त राजीनामा योग्य प्रकरणों की एक दिन पूर्व छंटनी कर नियुक्त दिन प्रकरणों में पक्षकारों के साथ राजीनामे से निस्तारण के लिए काउंसलिंग करवाई जावे। जिला मुख्यालय के बाहर पदस्थापित न्यायिक अधिकारीगण को श्री मित्तल ने वर्चुअली वार्तालाप कर उन्हें भी राष्ट्ीय लोक अदालत में अधिकाधिक प्रकरणों के निस्तारण के लिए प्रेरित किया और नोटिस की तामील समयबद्ध करवाने बाबत् निर्देशित किया।मीटिंग में जिला मुख्यालय पर पदस्थापित अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश, श्री मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अतिरिक्त मुख्य न्यायिक मजिस्ट्ेट श्रीमती ऋचा चायल, न्यायिक मजिस्ट्ेट श्रीमती चेताली सोलंकी एवं विशिष्ट न्यायाधीश एन.आई. कोर्ट श्री मीनाक्षी चौधरी व्यक्तिगत रूप से तथा तालुका मुख्यालय पर पदास्थापित न्यायिक अधिकारीगण वर्चुअली मीटिंग में उपस्थित हुये।जिला कारागृह में न्यायाधीश ने निरीक्षण में नाबालिग बंदी के सबंध में की जांच
कारागृह में कोई भी नाबालिग बंदी निरूद्ध नहीं रहने की सुनिश्चतता, बंदियों को पैरवी का अधिकार की सुनिश्चितता एवं कारागृह की सफाई व्यवस्था भोजन व्यवस्था इत्यादि के आकलन हेतु अपर जिला एवं सेशन न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव द्वारा जिला कारागृह राजसमंद का दिनांक 26 अप्रेल 2023 समय 12ः15 पीएम को औचक निरीक्षण किया।
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनीष कुमार वैष्णव सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण राजसमंद द्वारा जिला कारागृह राजसमंद का औचक निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान कुल 210 बंदी निरुद्ध मिले। नवीन प्रवेशित बंदियों से संवाद किया गया। निरीक्षण के दौरान न्यायाधीश ने प्रत्येक बंदी को न्यायालय में पैरवी का अधिकार सुनिश्चित करने हेतु प्रत्येक बंदी से वन टू वन संवाद किया सभी ने अधिवक्ता नियुक्त होना बताया। दो बंदी कद काठी से नाबालिग प्रतित होने पर उनसे न्यायाधीश ने संवाद कर उम्र सबंधी तथ्यों की जांच की साथ ही जेल प्रशासन एवं सबंधित थानाधिकारी नाथद्वारा को दोनो बंदियों के उम्र सबंधी तथ्यों की जांच करने के निर्देश दियें ताकि कोई भी नाबालिग बंदी कारागृह में निरूद्ध ना रहे बल्कि बाल सुधार गृह में निरूद्ध हो। बंदियों को दिये जाने वाले भोजन की गुणवता की जांच स्वयं न्यायाधीश द्वारा की गयी। बंदियों के लिये उपलब्ध सब्जी को सांयकालीन भोजन में काम ली जाती है जो खराब अवस्था में पायी गयी। कारागृह में कचरा का पात्र भी भरा हुआ पाया गया जिसे नियमित कचरा निस्तारण करने के निर्देश दिये गये। न्यायाधीश ने कारागृह में सफाई व्यवस्था में आवश्यक सुधार के निर्देश दिये। वर्तमान में बढ़ते कोरोना के मामलों को देखते हुए श्री वैष्णव ने विशेष सतर्कता के निर्देश दिये। बंदियों से वार्ता के दौरान सभी बंदियों ने स्वस्थ होना बताया। कारागृह की सफाई व्यवस्था भी संतोषजनक पाई गई। वक्त निरीक्षण श्री गणेश नारायण उपस्थित रहे एवं निरीक्षण में सहयोग किया।