रूण फखरुद्दीन खोखर
ठेकेदार नहीं दे रहा था ध्यान, लगाई फटकार
वंचित मोहल्लों में इसी सप्ताह में पहुंच जाएगा पानी
रूण-ग्राम पंचायत रूण के पश्चिमी भाग के मोहल्लों में गर्मी के मौसम में जल सप्लाई को बेहतरीन बनाने के लिए जलदाय विभाग ने कमर कस ली है। इसी के साथ नहर विभाग द्वारा नई पाइपलाइन को जगह-जगह टेस्टिंग करने के लिए ट्यूबवेल से पानी दिया जा रहा है।
सूत्रों के अनुसार अभी नहर का पानी गांव के पश्चिमी भाग में 2 महीने बाद ही आ पाएगा। जल जीवन मिशन के रूण इंदोकली प्रभारी और वरिष्ठ लेखाकार सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया कि नागौर अधीक्षण अभियंता रामचंद्र राड़ के निर्देशानुसार पिछले कुछ दिनों से विभाग के सहायक अभियंता अजय कुमार मीणा और कनिष्ठ अभियंता मान सिंह रेवाड़ क्षेत्र के पूरे गांवों की जल सप्लाई का निरीक्षण कर रहे हैं। इसी कड़ी में भोमियासा गौशाला रूण के पास स्थित 2 महीने से बंद पड़ी टुबेल को ठेकेदार को फटकार लगाते हुए वापस चालू करवा दिया गया है और जल सप्लाई विभिन्न मोहल्लों में मंगलवार रात्रि में दे दी गई है।
*वंचित मोहल्लों में होगा इसी सप्ताह काम*
रूण देवासियों का आथुणा बास में पीलकुड़ी नाडी के पास स्थित बंद पड़ी ट्यूबेल को आगामी दो दिनों में चालू करवा दिया जाएगा । इसी तरह खातीयों का आथूणा बास में वंचित 20 से 25 उपभोक्ताओं के पानी नहीं पहुंचने की शिकायत पर अधिकारियों ने बताया कि इसी सप्ताह वंचित मोहल्लों में जल सप्लाई नई पाइप लाइन से दे दी जाएगी।
*इन मोहल्लों में टेस्टिंग रही सफल – हो रही है निमित्त जल सप्लाई*
भटनोखा रोड पर स्थित जीएलआर के पास वाली ट्यूबेल से इंदिरा कॉलोनी ,बाड़ी मोहल्ला और बड़ला चौक में पिछले 10 दिनों से समय-समय पर जल सप्लाई दी जा रही हैं जिससे मोहल्ले वासियों में खुशी नजर आ रही है। इसी प्रकार इंदिरा कॉलोनी के कुछ वंचित गलियों में पाइपलाइन भी इसी सप्ताह में डालकर सप्लाई चालू कर दी जाएगी। और जिन मोहल्लों में जल सप्लाई नहीं पहुंच रही है वहां भी पानी पहुंचाने के तहत निरीक्षण किया जा रहा है।
*बुधवार को किया अधिकारियों ने निरीक्षण*
बुधवार को विभाग के
अधिकारियों ने महादेव मंदिर रूण के पास स्थित पंप हाउस और डूकियों का बास में चल रहे कार्य का भी निरीक्षण किया।निरीक्षण के दौरान इंजीनियर रामरख और राजेंद्र भी साथ में थे।