व्यवस्थाओं को लेकर टीमों का किया गठन।
फुलेरा (दामोदर कुमावत) 21 मई को जयपुर स्थित विद्याधर नगर स्टेडियम में आयोजित होने वाली कुमावत महापंचायत की गुरुवार को कोर कमेटी की बैठक जयपुर मानसरोवर के समीप राठी नगर स्थित कार्यालय पर संपन्न हुई।
कोर कमेटी सदस्य छोटू राम बेडीवाल व ताराचंद सिरोहिया ने बताया कि 21 मई को संपन्न होने वाली समाज की महापंचायत की व्यवस्थाओं को लेकर चर्चा की गई। महापंचायत में पूरे राज्य से करीब 5 लाख लोगों के आने की संभावना जताई गई है
,उनकेआवास, भोजन पानी,महापंचायत स्थल पर छाया,मंच कूलिंग तथा यातायात व्यवस्था, पंडाल में स्वयंसेवक टीमों का गठन, पूरे प्रदेश में महा पंचायत को लेकर जन जागृति अभियान चलाने के लिए जिला,तहसील व ग्राम पंचायत स्तर पर कमेटियों का गठन तथा प्रचार-प्रसार सामग्री व हार्डिंग पहुंचाने के लिए टीमों का गठन किया गया।
बैठक में कोर कमेटी के सर्व श्री भीवाराम दंबिवाल फुलेरा, पन्नालाल सिरस्वा, छोटूराम बड़ीवाल जयपुर, ताराचंद सिरोहिया झोटवाड़ा, कैलाश कुमावत दहमीकला,चेतनधुधारिया जयपुर,चतुर्भुज तुनवाल सीकर, अशोक बबेरीवाल बीकानेर, राजकुमार फौजी नागौर, हेमाराम मोरवाल, भीवाराम मोरवाल नावा, गोपाल ओसतवाल चित्तौड़गढ़, ब्रजमोहन नीमा बाड़मेर, चंद्रप्रकाश कुकड़ा कोटा सहित समाज के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।