नागौर जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन मारवाड़ मूंडवा में‌

रूण फखरुद्दीन खोखर
कार्यक्रम में जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारी रहेंगे मौजूद


रूण- नागौर जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन का आयोजन मारवाड़ मूंडवा में‌ आज शुक्रवार को आयोजित होगा।इस कार्यक्रम में जिले भर से 200 पत्रकार भाग लेंगे। मुंडवा ब्लॉक मीडिया प्रभारी फखरुद्दीन खोखर ने बताया मूंडवा ब्लॉक अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई, जिला महासचिव रतन सिंह राठौड़ के अनुसार जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन में नागौर जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों तथा स्थानीय प्रशासनिक अधिकारियों को भी अतिथियों के रूप में आमंत्रित किया गया है।

इनके साथ ही मूंडवा प्रधान रेंवतराम डांगा, कुचेरा नगर पालिका अध्यक्ष तेजपाल मिर्धा, मूंडवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई, खींवसर प्रधान सीमा बिड़ियासर, मुंडवा उपखंड अधिकारी विनीत खुडखुड़िया, मुंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड़ भी कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ करेंगे। कार्यक्रम में जिला अध्यक्ष रामेश्वर सोनी व जिला महासचिव रतन सिंह राठौड़
पत्रकारों की टीम आयोजन को लेकर तैयारियों में लगे हुए कार्यक्रम की तैयारियां जोर शोर से की जा रही है । शुक्रवार सुबह 9:30 बजे से यह कार्यक्रम सारड़ा भवन में शुरू होगा। इस कार्यक्रम व्यवस्था को लेकर विभिन्न संगठन के विभिन्न पदाधिकारियों को जिम्मेदारी सौंपी गई है। उन्होंने बताया कि पत्रकार सम्मेलन में विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की जाएगी।ग्रामीण क्षेत्रों में कवरेज के दौरान पत्रकारों के सक्षम आने वाली समस्याओं सहित पत्रकारों की विभिन्न मांगों को लेकर चर्चा की जाएगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer