सांसी समाज ने शव उठाने से किया इन्कार, निष्पक्ष जांच करने की मांग
देर शाम को थानाधिकारी की समझाइए के बाद शव को गोटन थाने ले जाया गया
जिले का गोटन थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत दधवाङा के दधवाड़ी में एक करीब 30 साल के युवक की बुधवार रात्रि में संदिग्ध मौत होने का मामला सामने आया है।
युवक एक ट्यूबवेल पर कृषि (खेती) का काम करता था। इस आशय के फोटो सुबह से ही सोशल मीडिया पर वायरल होने से वहां पर काफी ग्रामीण इकट्ठा हो गए थे। परिजनों के अनुसार मौत ट्यूबवेल पर करंट लगने से होना प्रतीत हो रहा है मगर युवक का शव खेत से थोड़ी दूर रोड की तरफ पड़ा मिलने से संशय पैदा हो रहा है। ऐसे में युवक की जाति सांसी समाज के लोग बड़ी संख्या में मौके पर इकट्ठे हो गए। उन्होंने घटना की पूरी जांच कराने की मांग की।
थानाधिकारी गोपाल कृष्ण चौधरी ने नागौर से
एफएसएल टीम को बुलाकर साक्ष्य जुटाए। जानकारी के तहत पुलिस ने खेत मालिक को हिरासत में लिया है और उसने प्रारंभिक पूछताछ में बताया कि ट्यूबवेल पर काम करने वाले शेराराम को डीपी से करंट लग गया तो उसने उसे बाहर की तरफ डाल दिया। पुलिस टीम के सुगनाराम गालवा ने बताया कि
दधवाड़ा ग्राम पंचायत के गांव दधवाड़ी निवासी शेराराम (30) पुत्र भंवरूराम सांसी का शव दधवाड़ा क्षेत्र से गुजरने वाले स्टेट हाइवे 39 के पास एक खेत के पास सड़क किनारे पड़ा मिला था। शव को देखने पर करंट लगने से युवक की मौत होना प्रतीत हो रहा था। दरअसल शेराराम दधवाड़ी गांव के ही मांगीलाल उर्फ मांगाराम पुत्र भीरमाराम लुणाइच के खेत (ट्यूबवेल) पर कृषि (खेती) का काम करता था और उसका शव गुरुवार को स्टेट हाइवे 39 के खेत के पास ही सड़क की तरफ पड़ा मिला।
इस दौरान मौके पर मृतक के हाथ झुलसे हुए थे, यह प्रतीत हो रहा है कि करंट लगने से उसकी मौत हो गई मगर मृतक शेराराम का शव ट्यूबवेल से लगभग 2 किलोमीटर दूरी पर पड़ा होने से परिजनों और समाज के लोगों को संशय हो रहा।
ऐसे में गुस्साएं समाज और परिवार के लोगों ने दोपहर दो बजे तक पुलिस को शव नहीं उठाने दिया।
हालांकि गोटन पुलिस भी इस मामले की सभी एंगल से जांच कर रही है। बकायदा नागौर से एफएसएल टीम भी बुलाई गई है,
समझाइश में जुटे गोटन थानाधिकारी
दूसरी तरफ गोटन थानाधिकारी गोपाल कृष्ण ने समाज और परिवार के लोगों से समझाइश में जुटे रहे। उनका कहना है कि शव को मोर्चरी में रखवा दिया जाए ताकि धूप में बॉडी खराब न हो। साथ ही उन्होंने परिवार से रिपोर्ट देने पर उचित कार्रवाई का भी पूरा भरोसा दिया है।
साथ ही खेत मालिक को हिरासत में लेने के बाद अब पुलिस एक बार फिर समझाइश में जुटी है।
इनका कहना है
शेराराम पुत्र भंवरू राम सांसी गांव के ही मांगाराम पुत्र भीरमा राम लुणाईच जाति जाट के यहां कृ़षा था। ट्यूबवेल पर इसको करंट लगने पर मांगीलाल ने शेराराम को खेत से कुछ दूरी पर डालकर चला गया। हमने मांगीलाल को हिरासत में लिया है और मामले में पूछताछ जारी है।
एफएसएल टीम बुलाई है, जो मौके पर और घटना स्थल दोनों जगहों से साक्ष्य जुटा रही है। शव को गोटन मोर्चरी में रखवाया गया है।
गोपाल कृष्ण चौधरी
थानाधिकारी गोटन