के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर के गिरिराज पर्वत की तलहटी में स्थित दानघाटी मुखारबिंद पर ग्यारस को श्री श्रृंगार सेवा समिति द्वारा श्री गिरिराज मुखारविंद दानघाटी पर भव्य मनोरथ का आयोजन किया जाएगा जिसको लेकर आज श्रृंगार सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा मुखारविंद दानघाटी पर ग्यारस को भव्य मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है जिसमे ठाकुर जी को विशेष श्रृंगार करवाए जाएंगे साथ ही सेवा समिति द्वारा आने वाले वैष्णव जन सहित लोगो को महा प्रशाद वितरण किया जाएगा
गिरिराज जी की सेवा शदियों से बृजवासी ,(पाण्डे)सनाढय समाज द्वारा की जाती रही है व यहा पर भी मर्यादा, परंपरा अनुसार सेवा पाण्डे द्वारा ही की जा रही है, समिति ने ग्यारस के इस भव्य मनोरथ पर जिला पुलिस अधीक्षक श्री सुधीर जी जोशी व नाथद्वारा उप खंड अधिकारी मनमोहन शर्मा का आयोजन समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत सनाढय उपाध्यक्ष अशोक सोनी सचिव लक्ष्मी नारायण कुमावत, ऋषि राज सनाढय, नारायण सिंह, गनपत प्रजापत ने जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जी जोशी जी को इस ग्यारस पर होने वाले मनोरथ मे पधारने का निमंत्रण दिया गया
इस से पूर्व नाथद्वारा परंपरा अनुसार एकलाई टोपी ओढ़ा कर प्रशाद प्रदान कर समाधान किया गया साथ ही इस अवसर पर जोशी जी ने ग्यारस के दिन मुखारविंद पर ठाकुर जी के दर्शन लाभ मिलना अहोभाग्य बताया साथ ही आयोजन समिति द्वारा नगर वासियों सहित वैष्णव जन दर्शन लाभ लेने का आह्वान किया गया है जायदा से ज्यादा दर्शन लाभ ले।