जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन हुआ आयोजित

आई एफ डब्ल्यू जे, नागौर।

सैकड़ों की संख्या पत्रकारों ने भाग लेकर संगठन के महत्व पर लगाई मोहर
बड़ी संख्या में पत्रकारों ने आई एफ डब्ल्यू जे संगठन की सदस्यता की ग्रहण

मारवाड़ मूंडवा।

आज दिनांक 28 अप्रैल को आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के नागौर जिले की मूंडवा उपखंंड इकाई द्वारा जिला स्तरीय पत्रकार सम्मेलन दो सत्रों में आयोजित किया गया।
उपस्थित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन के साथ ही कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।


प्रथम सत्र में स्थानीय जनप्रतिनिधियों एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने उपस्थित पत्रकारों को संबोधित किया।
मूंडवा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि सुभाष कंदोई ने पीत पत्रकारिता से हटकर ज्वलंत मुद्दों पर पत्रकारों की लेखनी को ले जाने की बात पर बल दिया।
मूंडवा उपखंंड अधिकारी विनित सुखाड़िया ने अपने उद्बोधन में एक पत्रकार और प्रशासनिक अधिकारी के बीच सम्बन्ध और खबरों को लेकर रोचक अंदाज में तालमेल प्रक्रिया को व्यक्त किया।
कुचेरा सभापति एवं युवा नेता तेजपाल मिर्धा ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों के लिए बीमा एवं आकस्मिक कोष बनाए जाने की बात रखी ।
उन्होंने बताया कि उनके पिछले कार्यकाल में स्थानीय पत्रकारों के लिए भूखंड आवंटन का प्रस्ताव बना कर भिजवाया गया था जो अपने अंतिम चरण में है।
साथ ही जब भी आवश्यकता होगी वह संगठन के पक्षकार बनकर राज्य सरकार से बात करने को तैयार रहेंगे।
मूंडवा तहसीलदार मनीराम खीचड़ , पार्षद आशा शर्मा ने अपने उद्बोधन में पत्रकारों को सम्मेलन की बधाई दी और हरसंभव सहयोग की बात कही।
द्वितीय सत्र में संगठन को पत्रकारों और पत्रकारों को संगठन से अपेक्षा पर विस्तार से चर्चा की गई।
आई एफ डब्ल्यू जे संगठन के मांग पत्र की लम्बित मांगों को लेकर राज्य सरकार के वर्तमान रुख़ को देखते हुए आगे की रणनीति पर भी मंथन किया गया।
नागौर जिला इकाई के नवमनोनित जिला अध्यक्ष रामेश्वर सोनी , महासचिव रतन सिंह राठौड़ सहित कुचेरा -मूंडवा अध्यक्ष अणदाराम विश्नोई , नृसिंह कडे़ल , लाडनूं अध्यक्ष जगदीश यायावर , डीडवाना से वरिष्ठ पत्रकार अबरार अली , मेड़ता से तेजाराम लाडणवा , नावां सिटी अध्यक्ष हितेश रारा , मनोज गंगवाल , मकराना अध्यक्ष विनय सोनी , कुचामन अध्यक्ष दिनेश कड़वासरा , खींवसर अध्यक्ष कमल किशोर तंवर ,
जायल अध्यक्ष महेन्द्र शर्मा , भंवर सिंह व युवा पत्रकार राजवीर रोज ने अपने अपने विचार रखें।
संगठन के प्रदेशाध्यक्ष उपेन्द्र सिंह राठौड़ ने कार्यक्रम की अध्यक्ष्ता करते हुए अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में संगठन की गतिविधियों पर प्रकाश डाला तथा शीघ्र ही जयपुर स्थित वरिष्ठ पत्रकार साथियों को आमंत्रित कर नागौर जिले की सभी दस विधानसभा क्षेत्र में पत्रकारों के लिए कार्यशाला आयोजित करने की बात कही।
सम्मेलन में 150 से भी अधिक पत्रकारों ने भाग लिया और संगठन के महत्व के प्रति अपना विश्वास जताया।
कार्यक्रम के दौरान
सफल आयोजन एवं सम्पूर्ण व्यवस्था के लिए मूंडवा इकाई के साथियों के प्रति सभी ने मुक्तकंठ से आभार व्यक्त किया।

सम्मेलन के अंत में आयोजक इकाई ने अतिथियों का सम्मान व उपस्थित पत्रकारों को स्मृति चिन्ह भेंट किए।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer