के के ग्वाल नाथद्वारा
नाथद्वारा वल्लभ सम प्रदाय कि प्रधान पीठ नाथद्वारा नगर में मोहनी एकाद्सी के अवसर नाथद्वारा गिरिराज पर्वत की तलहटी में दानघाटी पर स्थित श्री गिरिराज मुखारबिंद पर भव्य मनोरथ का आयोजन किया जा रहा है
जिसके चलते आज नगर के गण मान्य नाथद्वारा नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी उपाध्यक्ष श्याम लाल गुर्जर पार्षद गोपेश बागोरा का श्री मुखारबिंद सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कांत सनाढय सचिव लक्ष्मी नारायण कुमावत उपाध्यक्ष अशोक सोनी सहित श्रृंगार सेवा प्रणाली के प्रमुख ऋषि राज पाण्डे द्वारा मोहणी एकादसी के पावन अवसर पर दानघाटी स्थित श्री गिरिराज जी मुखारबिंद होने वाले मनोरथ मे पधारने के लिए निमंत्रण दिया गया
इस अवसर पर नाथद्वारा परंपरा अनुसार एकलाई ओढ़ा कर समाधान किया गया इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष मनीष राठी ने बताया कि मोहनी एकादशी पर श्री गिरिराज जी मुखारबिंद पर यह आयोजन वल्लभ समप्रदाय परम्परा में एक आलौकिक दिव्य भव्य मनोरथ के दर्शन मिलना सौभाग्य की बात है, मेरी नजर वासियों सहित वैष्णव जन को निवेदन है कि इस आलौकिक दिव्य दर्शन का लाभ जरूर लेवे।