हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन सुलैमानी चिश्ती अल फारूकी का सालाना उर्स आगामी 4 मई से


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आफताबे शेखावाटी के शाहे विलायत हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन सुलैमानी चिश्ती अल फारूकी का 157 वां सालाना उर्स आगामी 4 मई से 11 मई तक दरगाह शरीफ फतेहपुर में मनाया जा रहा है। उर्स की तैयारियां जोर ओ शोर से चल रही है।

वहीं दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली पीर गुलाम नसीर नजमी ने जयपुर में राजस्थान सरकार के पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट से मुलाकात कर उन्हें बेहतर सामाजिक कार्यों के लिए शाल उढ़ाकर सम्मान करते हुए प्रशस्ति पत्र भेंट किया और आगामी 4 से 11 मई तक फतेहपुर कस्बे की ऐतिहासिक दरगाह पर होने वाले विशाल 157 वे सालाना उर्स मुबारक में शामिल होने का निमंत्रण दिया।

जिस पर पायलट ने उर्स में शिरकत करने का आश्वासन भी दिया। इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ भाऊजी की ढाणी, नजरुल हुसैन, साहबजादा गुलाम नजम, पीरजादा आदिल फारुक, निजाम उल हुसैन, नजर कुरैशी सहित दरगाह के अनेक मुरीद साथ रहे। उर्स में पूरे प्रदेश सहित देश के कोने कोने से जायरीन उर्स में शिरकत करते है।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer