विभिन्न स्थानों पर प्रधानमंत्री मोदी की मन की बात सुनी


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात को मकराना शहर सहित अन्य ग्रामीण क्षेत्रों में सामूहिक रूप से विशेष कार्यक्रम के तहत कई स्थानों पर लाइव सुना गया। भारतीय जनता पार्टी को ओर से सो वें एपिसोड को ऐतिहासिक बनाने के लिए मकराना विधायक रूपाराम मुरावतिया एवं उनके समर्थकों ने सैकड़ों की संख्या में बैठकर सुना।

मन की बात कार्यक्रम का आयोजन पंचायत समिति सदस्य प्रेमप्रकाश मुरावतिया द्वारा बोरावड़ रोड स्थित रवि मार्बल में आयोजित किया गया। विधानसभा क्षेत्र मकराना के 29 शक्ति केंद्रों पर मन की बात का लाइव प्रसारण किया गया एवं सैकड़ों कार्यकर्ता द्वारा मन की बात को सुना गया। कार्यक्रम में विधायक मुरावतिया के साथ-साथ इंदौखा सरपंच विक्रम मातवा, बुड़सू सरपंच महावीर कूकना, जूसरिया सरपंच परमाराम भाकर, जाखली सरपंच रतनाराम भामू, सरनावड़ा सरपंच प्रतिनिधि वीरेंद्र सांगवा, चेनाराम मुरावतिया, पूर्व बीईईओ बीरमाराम किरडोलिया, मोडूराम बुल्डक, भंवरलाल मुरावतिया, हेमाराम खिलेरी, नंदाराम गिला, गोरधनराम बुल्डक, किसनाराम मुरावतिया, लिछमणराम बुल्डक, चेनाराम गोदारा, लकी स्वामी, ताराचंद बाजिया सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे।


शहर के मताभर क्षेत्र में भाजपा शहर मंडल अध्यक्ष घनश्याम सोनी, मकराना शक्ति केंद्र विस्तारक सर्वेश्वर मांधनिया व विक्रम सिंह चौहान के नेतृत्व में मकराना शहर के कार्यकर्ताओं ने मोदी जी की मन की बात सुन भाजपा कार्यकर्ताओं ने प्रण लिया कि अबकी भाजपा को भारी मतों से विजय दिलाएंगे। इस दौरान नाथूराम चौहान, जेपी कीरडोलिया, फूला राम चौहान, बंशी भाटी, बजरंग जाटलिया, विनोद जोशी, कृष्णा दाधीच, अजय सिंह, कैलाश शर्मा, पूरन चौहान, सरवन सिंह, रतन सोमावत, सुभाष, नरसी रेगर, मोहन सिंह, तोला राम, मोहन सिंह चौहान, राधेश्याम जाटलिया, पार्षद ईस्वर बंजारा, देवी सिंह बिका, ओमप्रकाश टेलर, जेके इंदोरा, रोहित टेलर, नीरज जोशी, विमला देवी, अंजू देवी, सुमन देवी सहित अन्य मौजूद रहे।


शहर के गुणावती में भारतीय जनता युवा मोर्चा अध्यक्ष अजय सिंह गुणावती के नेतृत्व में मकराना विधानसभा के बूथ संख्या 236 व 237 में मन की बात का 100 वा एपिसोड देखा गया। इस दौरान भाजयुमो अध्यक्ष अजय सिंह पंवार, श्रवण सिंह, दिलीप सिंह, चेनाराम गुर्जर, जेके इंदौरा, कैलाश शर्मा, कैप्टन रामचन्द्र सिंह, मेजर सूबेदार सुमेर सिंह राठोड़, हीर सिंह राठौड़, गोपाल सिंह, महिपाल सिंह, भाजपा युवा मोर्चा जिलामंत्री पुष्पेन्द्र सिंह राठौड़, राजेन्द्र सिंह, धनराज जोशी, हिम्मत सिंह, सुरेश राव, सत्यनारायण शर्मा, गोपाल सिंह शेखावत, रामेश्वर शर्मा, आशिष पारीक, केशर सिंह, गौरव सिंह, अभय प्रताप सिंह, बजरंग सिंह, रामूराम दमामी, युवराज बंजारा सहित ग्रामवासी मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer