फुलेरा ( दामोदर कुमावत ) नॉर्थ वेस्टर्न रेलवे एप्लाइज यूनियन के बैनर तले, मई दिवस के अवसर पर जयपुर मंडल एवं प्रधान कार्यालय के रेलकर्मियों द्वारा विशाल रैली निकाली गई, जिसमें सैकडो रेलवे कर्मचारियों ने भाग लिया।
तथा रैली में राजस्थान एप आधारित श्रमिक यूनियन के श्रमिकों ने भाग लेकर संगठनात्मक एकता का परिचय दिया। रैली यूनियन कार्यालय से रवाना होकर, स्टेशन रोड, खासा कोठी चौराहा,कलेक्ट्रीरोड, कबीर मार्ग, बिजली निगम होते हुए मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय पहुँची।
इस अवसर पर आयोजित रैलीको यूनियन के महामंत्री मुकेश माथुर, विनीत मान, मुकेश चतुर्वेदी, के.एस. अहलावत, धर्मेन्द्र वैष्णव, गोपालमीना,सुभाष पारीक, मीना सक्सैना आदि ने संबोधित किया। उन्होंने कहा कि एआईआरएफ़ जिसका संघर्ष एवं उप लब्धियों का इतिहास है, उसमें हमें संकल्प लेना होगा कि केन्द्र सरकार पर दबाव बनाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल कराएं।
विभिन्न वक्ताओं ने कहा कि केन्द्र सरकार ट्रेड यूनियन आंदोलन को समाप्त करने पर तुली है ताकि सरकार तथा औद्योगिक घरानों को कामगारों के विरुद्ध मन मानी करने का मार्ग प्रशस्त हो। उन्होंने आव्हान किया कि श्रमिकों को एकजुट होकर हर चुनौतीयों का सामना करने के लिए तैयार रहना होगा।
रैली में रामनिवास चौधरी, राकेश यादव, अनूप शर्मा, मान सिंह, प्रतीक्षा माधुर, अर्जुन लाल गुर्जर, लोकेश कुमार मीना, आर के गुप्ता, हीरा लाल स्वामी, राजेश वर्मा, देशराज सिंह, प्रहलाद सिंह, अर्जुन सिंह गुर्जर, संजय भटनागर, खगेश भारद्वाज, संजय कुमार, भगवती प्रसाद,अर्जुन सिंह बिजारनिया, बच्चू लाल मीना, मदन सिंह राजावत, सतीश, विशाल, के के सेठी सहित सैकड़ों साथियों ने भाग लिया।