फुलेरा ( दामोदर कुमावत) सांभर लेक पुलिस ऑन लाइन क्रिकेटगेम पर जुआ सट्टा लगाते,लैपटॉप प्रिंटर मोबाइल सेट, चार्जर अन्य सामग्री सहित रुपयों के लेन-देनकेहिसाबकी पर्चियां सहित दो जनों को एक मकान से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है इस प्रक्रिया में डीएसटी टीम के हरिनारायण एवं थाने से विश्वेंद्र सिंह व थाना प्रभारी राजेंद्र कुमार यादव का विशेष योगदान रहा।
सांभर थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव ने बताया कि जयपुर ग्रामीण जिला पुलिस अधीक्षक डॉ राजीव पचार की ओर से चलाए जा रहे अभियान के तहत ऑन लाइन एप्लीकेशन पर आईपीएल क्रिकेट मैच पर दाव पर रुपए लगाकर जुआ सट्टा खिलाने वालों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए दूदू अति पुलिस अधीक्षक दिनेश शर्मा एवं सांभर लेक उप पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुथार के निकट पर्यवेक्षण में कार्य करते हुए थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव के नेतृत्व में एक विशेष टीम तथा जिला विशेष शाखा के सदस्य को शामिल कर टीम का गठन किया गया। जयपुर ग्रामीण डीएसटी टीम के इतला पर सांभर लेक की न्यू शिव कॉलोनी स्थित एक मकान में ऑनलाइन क्रिकेट मैच के लिए बड़ा सट्टा लगाया जा रहा है इसके लिए पुलिस टीम सर्च वारंट के साथ मोहित उर्फ गुड्डू पुत्र कैलाश चंद सैनी निवासी शिव कॉलोनी मौके पर पहुंचकर कमरे में परिसर की जांच के लिए सर्च वारंट से अवगत कराया तभी वहां मकान के मुख्य द्वार के पास कमरे में दो लड़के मोबाइल और लैपटॉप पर कार्य कर रहे थे वह वर्दी में पुलिस को देखकर वह हड़बड़ा गए पुलिस के पूछताछ करने पर एक ने अपना नाम मोहित उर्फ गुड्डू पुत्र कैलाश चंद सैनी जाति माली 31 वर्ष न्यू शिव कॉलोनी सांभर लेक जबकि दूसरे ने नेहपाल सिंह पुत्र हनुमान सिंह राजपूत 35 वर्ष निवासी न्यू शिव कॉलोनी दूदू रोड सांभर लेक बतायादोनों के पास सैमसंग के2 मोबाइल एवं 4 कीपैड मोबाइल थे पावर बैंक, 5 चार्जर एक एचपी का लैपटॉप मय चार्जर मिला। दोनों से पूछताछ करने पर उन्होंने बताया कि पंजाब सुपर किंग्स वह चेन्नई सुपर किंग्स केआईपीएल पर चल रहे मैच पर दाव लगा कर खिलाते हैं, उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स के लिए ₹77997 की बुकिंग तथा पंजाब किंग्स की 1 लाख 81 हजार 225 रुपए की बुकिंग लिखी हुई मिली। पुलिस ने इसे गंभीरता से लेते हुए जुआ सट्टा के दाव मे ली गई सामग्रियों को जप्त कर मोहित उर्फ गुड्डू पुत्र कैलाश चंद सैनी व नेहपाल सिंह पुत्र हनुमान सिंह के विरुद्ध जुआ सट्टा एक्ट के तहत मामला दर्ज कर जांच जोबनेर थाना अधिकारी जोगेंद्र सिंह राठौड़ कर रहे हैं ।उन्होंने बताया कि इस मामले में और भी आरोपी हो सकते हैं जिनके बारे में गहनता से जांच की जा रही है।