आज दिनांक 1 मई 2023 को रोडवेज बसों को लेकर एक विशेष आमजन लोगों की व्यापारियों की मांग को लेकर मुख्यमंत्री महोदय के नाम ज्ञापन देने के लिए उपखंड अधिकारी कार्यालय परबतसर में एवं केंद्रीय बस स्टैंड परबतसर तथा विधायक सेवा केंद्र परबतसर नगर पालिका परबतसर शहर के युवा साथियों वरिष्ठ नागरिकों व्यापारियों जितने भी इस आज विशेष मांग को लेकर ज्ञापन देने में आप लोगों ने इस मुहिम में सभागीता निभाकर सेवार्थ का कार्य किया है
मैं आप सभी का आभार व्यक्त करता हूं की आपने अमूल्य समय निकाल कर आज की इस मुहिम में सहयोग प्रदान किया है राजस्थान सरकार से आशा और विश्वास है की हमारे इन विशेष मांगों पर विचार करते हुए मांगों का निवारण करेंगे