पीले चावल देखकर ज्ञापन में आने का निमंत्रण दिया सभी लोगों से साइन कराएं ज्ञापन में व्यापार मंडल अध्यक्ष रोहित जी जैन सब्जी मंडी महेश जी सैनी दिनेश कुमार व्यास लालाराम जी मेघवाल कल्याणी संस्थान के सचिव कैलाश जी गट्टानी दिनेश जी महेश्वरी कालू जी प्रजापत कमल जी प्रजापत दिनेश जी सेन गोवर्धन सिंह जी नवनील जी गॉड बलवीर सिंह हरलाल गुर्जर सेवाराम वाली और काफी संख्या में गणमान्य नागरिकों ने इकट्ठे होकर रोडवेज बुकिंग ने ज्ञापन दिया
उसके बाद एडीएम ऑफिस में ज्ञापन दिया उसके बाद रामनिवास जी विधायक के कार्यालय में ज्ञापन दिया उसके बाद नगरपालिका में ज्ञापन दिया और पुलिस थाना में एक कॉपी भेजी जाएगी बस स्टैंड के ट्राफिक की व्यवस्था सुचारू रूप से चलाने के लिए नगर पालिका और पुलिस प्रशासन से सहयोग मांगा साफ नहीं सब्जी फ्रूट के थैले को भी अनुशासन में रहने का आह्वान किया 15 दिन का समय प्रशासन को दिया गया है 15 दिनों में रोडवेज बुकिंग में स्टाफ बढ़ाकर गांधी चौक बस रोडवेज अंदर बस स्टैंड पर ताकि आम नागरिक को इसका फायदा मिले साथ में दुकानदारों का रोजगार रोजगार की प्रगति हो मजदूर दिवस के दिन सबका साथ सबका विकास हो प्रशासन से अनुरोध जल्द से जल्द करो ना कॉल से बंद पड़ी जयपुर रूट की रोडवेज वापस चालू करने और मिलावट के रास्ते जयपुर की एक रोडवेज चलाने हेतु अनुरोध किया