मकराना (मोहम्मद शहजाद)। आफताबे शेखावाटी फतेहपुर स्थित दरगाह हजरत ख्वाजा हाजी नजमुद्दीन सुलैमानी चिश्ती अल फारूकी का 157 वां सालाना उर्स आगामी 4 मई से 11 मई तक दरगाह शरीफ फतेहपुर में मनाया जाएगा।
दरगाह शरीफ के सज्जादा नशीन व मुतवल्ली पीर गुलाम नसीर नजमी ने जयपुर में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष और दरगाह कमेटी अजमेर के पूर्व चेयरमैन आमीन पठान से उनके घर पर मुलाकात कर दरगाह शरीफ फतेहपुर की ओर से उनकी दस्तार बांधकर दरगाह शरीफ की ओर से प्रशस्ति पत्र सौंपा।
साथ ही आगामी 4 मई से 11 मई तक फतेहपुर दरगाह पर होने वाले 157 वें सालाना उर्स की दावत पेश की। इस मौके पर पूर्व पीसीसी सदस्य मोहम्मद शरीफ भाऊजी, नजरुल हुसैन, साहबजादा गुलाम नजम, पीरजादा आदिल फारुक, निजाम उल हुसैन, नजर कुरैशी सहित अन्य साथ थे।