किसान के लाल ने किया कमाल 2 प्रतियोगी परीक्षाओं में हुआ सफल


फखरुद्दीन खोखर

रूण-वर्तमान दौर में सरकारी नौकरी के लिए कई युवा जोर आजमाइश करते हुए नजर आते हैं ,इनमें से कई युवाओं को सफलता तो कई युवाओं को असफलता हाथ लगती है। इसी कड़ी में गांव सैनणी के एक किसान पुत्र का पहली बार में दो परीक्षाओं में अच्छी रैंक के साथ चयन हुआ है।

जानकारी के तहत गांव सैनणी हाल मुकाम गांव रूण में रहने वाले खेतीहर किसान झींपरराम खुड़खुड़िया के पुत्र मुकेश खुड़खुड़िया का पिछले दिनों एनटीपीसी की परीक्षा में अच्छे नंबरों से चयन हुआ। इसी प्रकार मुकेश ने केंद्रीय कर्मचारी चयन आयोग की एक और परीक्षा में भी अपना भाग्य आजमाया था और रविवार को जारी इस संयुक्त स्नातक स्तर परीक्षा के मुख्य परिणाम में इस लाल ने कमाल करते हुए पूरे देश में 7705 वीं रैंक हासिल करते हुए सहायक लेखा अधिकारी के पद पर चयन हुआ है। इनके दादा पूर्व सैनिक पदमाराम खुड़खुड़िया और पहलाद राम,समाजसेवी कुनाराम खुड़खुड़िया ने बताया कि मुकेश शुरू से ही मेघावी छात्र रहा है और घरवालों के साथ खेती के कार्य करने के साथ भी शिक्षा के प्रति पूरा जागरूक रहा, वहीं इनकी 2 नौकरियों में चयन होने पर गांव रूण, सेनणी,चिताणी सहित ढाणीवासियों ने खुशी का इजहार किया है। इस मौके पर मुकेश और इनके पिता झींपरराम का गांव रूण के नया बाजार में मीडिया कर्मी द्वारा मुंह मीठा कराया गया।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer