रूण फखरुद्दीन खोखर
संत चेतनराम महाराज होंगे कथावाचक
प्रचार प्रसार हुआ शुरू
रूण-निकटवर्ती गांव चिताणी में 18 मई से संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजकों ने बताया हनुमान गो सेवा समिति और समस्त ग्रामीणों के सहयोग से हनुमान गौशाला चिताणी में गायों के लिए संगीतमय श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन 18 मई से शुरू होगा, ग्रामीणों ने बताया कि 18 मई गुरुवार को सुबह 7:15 बजे शुभ मुहूर्त में संतों का बधावणा होगा ,
उसके बाद धार्मिक अनुष्ठानों के बाद में रोजाना 12 बजे से शाम 4 बजे तक कथा वाचन होगा। इस कथा के दौरान रोजाना महापुरुषों और महंतों,संतो का आगमन भी होगा जिनमें रेण पीठाधीश्वर संत सज्जन राम महाराज, साध्वी सती सोहनी देवी फिरोजपुरा, रेण रामधाम उत्तराधिकारी संत बस्तीराम शास्त्री त्यागी संत महंत रामप्रकाश महाराज नोखा चांदावता ,और संत माधोदास महाराज सोयला, भजन सम्राट संत सुखदेव महाराज, युवा संत रामवल्लभ महाराज, और खेताराम महाराज भागवत कथा के दौरान उपस्थित रहेंगे।
इस भागवत कथा आयोजन को लेकर आयोजकों और कार्यकर्ताओं द्वारा गांव गांव में लाउडस्पीकर से प्रचार-प्रसार करके पंपलेट बांटकर और बैनर लगाए जा रहे हैं।