भामाशाह ने मेड़ता सीएचसी में भेट किया डिजिटल माइक्रोस्कोप



मेड़ता सिटी। राजकीय चिकित्सालय मेड़ता सिटी में भामाशाह दिल खोलकर अपनी इच्छाओ के अनुसार अस्पताल में उपकरण एवं मरम्मत एवं भवन निर्माण आदि का कार्य कराने में अग्रणी भूमिका निभा रहे हैं।

इसी के तहत मंगलवार को भामाशाह सेवानिवृत्त प्रशासनिक अधिकारी शिक्षा विभाग के रमेश चंद्र मथुरिया उर्फ़ भाषसा ने अस्पताल की लेबोरेटरी में डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप भेंट किया। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ रामेश्वर बेनीवाल ने बताया कि अस्पताल प्रशासन की तरफ से मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने के लिए समय-समय पर भामाशाओ को प्रेरित किया जा रहा है और अस्पताल में सुविधाओं को विस्तृत करने का कार्य किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि आज भामाशाह मथुरिया द्वारा प्रयोगशाला में डिजिटल माइक्रोस्कोप भेंट किया है। इसे मरीजों को गुणवतापूर्ण जांच की सुविधाएं मिल पाएगी।

साथ उन्होने बताया कि भामाशाह द्वारा अस्पताल में सहयोग हेतु प्रेरित करने के लिए की अस्पताल प्रशासन की तरफ से प्रशस्ति पत्र एवं विशेष दिवस पर सहयोग करने वाले सभी भामाशाहो को सम्मानित करने का कार्यक्रम भी किया जाएगा। इस अवसर पर भामाशाह रमेश चंद्र मथुरिया उर्फ भाशाह ने कहा कि सीनियर लैब टेक्निशियन श्याम सिंह राठौड़ की प्रेरणा से उन्हें आज आवश्यक उपकरण डिजिटल इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप भेंट कर अपना सहयोग दिया है और आगे भी उनकी तरफ से जो सेवा बन पाएगी अवश्य करेंगे। सीनियर लैब टेक्नीशियन श्याम सिंह राठौड़ ने बताया कि भामाशाह द्वारा दिए गए इलेक्ट्रॉनिक माइक्रोस्कोप आने से मरीजों को गुणवत्तायुक्त जांच उपलब्ध करवाने के साथ ही जांच में लगने वाले समय की भी बचत होगी। इससे माइक्रोस्कोप से मलेरिया, टीबी व यूरिन सहित विभिन्न जांचे की जा सकेगी और आने वाले परिणाम का प्रिंट भी देने की सुविधाएं मिल सकेगी। इस अवसर लैब टेक्नीशियन हेमाराम चौधरी, इलियास खान, पंकज शर्मा सहित स्टाफ मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer