रूण फखरुद्दीन खोखर
ग्रामीणों में खुशी की लहर
रूण-पंचायत समिति मूंडवा के गांव रूण पीईईओ क्षेत्र के 3 कार्मिकों का व्याख्याता पद पर चयन होने पर ग्रामीणों में और विद्यालय स्टाफ में खुशी की लहर है।
सेठ जुगराज कटारिया सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूण के प्रधानाचार्य रविंद्रकुमार शर्मा ने बताया इस विद्यालय में कार्यरत वीरेन्द्र सिंह राजपुरोहित लैब असिस्टेंट से भुगोल व्याख्याता पद पर और राजेन्द्र भाकर लेब असिस्टेंट से बायोलॉजी व्याख्याता पद पर
इसी तरह स्वामियों की ढाणी रूण राजकीय प्राथमिक विद्यालय के अध्यापक रिछपाल मुंडेल का पॉलिटिकल साइंस व्याख्याता पद पर चयन होने पर शाला स्टाफ और ग्रामीणों में खुशी की लहर नजर आ रही है।
वही इन कार्मिकों का व्याख्याता पद पर चयन होने पर इन्होंने मिठाईयां
बांटी।