मकराना (मोहम्मद शहजाद)। प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत मकराना उपखंड की ग्राम पंचायत नांदोली मेड़तिया में राजस्व विभाग की ओर से 63 प्रकरण मूल निवास और जाति प्रमाण पत्र के निस्तारित किए गए,
साथ ही 150 नामांतरण 25 शुद्धिकरण के प्रकरण को भी निस्तारित किया गया। 6 प्रकरण खाता विभाजन के प्राप्त हुए जिनके निस्तारण से 28 परिवार लाभान्वित हुए। शिक्षा विभाग की ओर से प्रवेशोत्सव कार्यक्रम में मकराना तहसीलदार कुलदीप भाटी की उपस्थिति मे बालक नितेश, आयूष चौधरी व बालिका हर्षिता चौधरी को प्रवेश दिया गया।
वही ग्राम पंचायत बेसरोली में मकराना उपखंड अधिकारी जे पी बैरवा ने नन्ही बालिकाओं को तिलक लगाकर, माला पहनाकर, पाठ्य पुस्तकों का निशुल्क सैट प्रदान किया। इस अवसर पर सीबीइओ दीपक शुक्ला, एसीबीईओ रवि राठौड़, नायब तहसीलदार विष्णा राम, जुगल सिंह जोधा व प्रधानाचार्य पुष्पा वर्मा, उन्नति दीवान भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर पंचायत नांदोली मेड़तिया के विद्यालय की वार्षिक योजना का विमोचन कर नव प्रवेश के पंपलेट का वितरण किया गया। महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से 2 बालकों का आंगनवाड़ी कक्षाओं में प्रवेश किया गया।