लाखो रूपये की चोरी का 7 दिन में खुलासा कर,चोरी गएसामान की शत-प्रतिशत रिकवरी कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर व्यापार महासंघ ने किया पुलिस का सम्मान।


फुलेरा (दामोदर कुमावत ) कस्बे में एक गैराज से गत दिनों हुई लाखों रुपयों के स्पेयरपार्ट्स व एककार चोरीकापर्दाफास करपुलिस ने मात्र 7 दिन में शत प्रति शत चोरी का माल बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार करने पर व्यापार महासंघ की ओर से पुलिस कर्मि *यों* का सम्मान किया गया।

फुलेरा थाने पर सोमवार को सांय व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा के नेतृत्वमें पुलिसअधिकारियों वटीम का सम्मान कार्यक्रम आयोजित कर व्यापारियों ने सांभरसीओ सुश्री लक्ष्मी सुथार को माला एवं शाल ओढ़ाकर,तथा टीम नेतृत्व कर रहे थाना अधिकारी हनुमान सहाय एवं थाने की जांबाज़ टीम, स्टाफ का साफा व माला पहनाकर सम्मानित किया गया साथ ही प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सबका मीठा मुंह करवाया गया ।

एस अवसर पर व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोज आहूजा ने कहा कि हमे राजस्थान पुलिस पर गर्व है कि सतर्कता व सजगत के साथ साथ रात दिन तत्परता से रक्षा व सुरक्षा का दायित्व निर्वहन करती है। उन्होंने इस चोरी की घटना को तुरंत प्रभाव से स्थानीय पुलिस व पुलिस अधिकारियों ने बड़ी सजगता और सतर्कता के साथ चोरी गए माल को बरामद कर वारदात को अंजाम देने वाले आरोपी सायरसिंहऔर खरीददार सुल्तान सिंह को बड़ी मशक्कत के बाद तकनीकी तरीके से से गिरफ्तार कर साबित कर दिया।

उन्होंने स्थानीय जनता से आवाहन कियाहै आमजन भी पुलिस का सहयोगी रहे तो क्षेत्र में किसी भी प्रकार की वारदात होने पर अंकुश लग सकता है स्थानीय जनता को भी सजग रहना चाहिए.इस मौके पर सांभर पुलिस अधीक्षक सुश्री लक्ष्मी सुधार ने सभी व्यापारियों को धन्यवाद देते हुए कहा कि अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाना रोकथाम करना पुलिस का कर्तव्य है यदि इसमें आम जन के सहयोग करने से पुलिस को बड़ा सहयोग मिलता है और अपराधों पर अंकुश लग सकता है इस मौके पर त्रिलोक चंद शर्मा,धन्ना लालनोदल,रमेशचौधरी , विजय जोशी,टीकम, सरदार सिंह चौधरी,महेश सैन,चेतनबड़ीवाल,प्यारेलाल कुमावत,प्रदीप कुमावत,सुन्दरदास सदारंगानी, भंवर लाल गुर्जर सहित सैकड़ों व्यापारी मौजूद थे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer