[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुलदीप वर्मा को राजस्थान (मेघवंश) बलाई महासभा के विधानसभा उपाध्यक्ष नियुक्त।

फुलेरा (दामोदर कुमावत)
राजस्थान (मेघवंश) बलाई महासभा का मंगलवार 16 मई 2023 को 26 वा विशाल एससी सामूहिक विवाह एवं सामाजिक सम्मेलन,

बुधनाथ जी की बगीची बिचुन रोड पर आयोजित हुआ जिसमें राजस्थान (मेघवंश) बलाई महासभा के प्रदेश अध्यक्ष मनीषदेवदा एवं राजस्थान (मेघवंश) बलाई महासभ विधानसभा फुलेरा के अध्यक्ष सूरजमल मक रानिया द्वारा कुलदीप वर्मा को राजस्थान ( मेघवंश) बलाई महासभा विधान सभा फुलेरा के उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त किया है।

उन्होंने कुलदीप वर्मा की निष्ठा और ईमानदारी को देखते हुए उन्हें उपाध्यक्ष पद पर नियुक्त करते हुए आशा व्यक्त की है कि वर्मा समाज को संगठित करने के लिए अपना योगदान देंगे हम इनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हैं।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]