लोकपाल भण्डारी
रियाँबड़ी उपखण्ड के ग्राम झींटिया मे लोक देवता वीर तेजाजी महाराज व पाबूजी महाराज के मन्दिर निर्माण कार्य को रुकवाने के विरोध मे ग्राम झींटिया के ग्रामीणों ने मन्दिर निर्माण समिति के तत्ववधान मे पादुकलां पहुंचकर पादुकलां पुलिस थाने का किया घेराव कर आक्रोश जताया ।ग्रामीणों ने थानाधिकारी सुमन चौधरी को पुलिस द्वारा एक तरफा कार्यवाही नहीं करने व दोनों पक्षों के लोगो को पाबंद करने कि मांग को लेकर ज्ञापन सौपा।
भाजपा किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष मदनराम गौरा ने बताया कि ग्राम झींटिया मे लोक देवता वीर तेजाजी महाराज व पाबूजी महाराज का करीब 200 वर्ष पुराना चबूतरे बने हुए थे उसी जगह वापिस नए मंदिर का निर्माण कार्य शुरू किया गया था जिसको पड़ोस मे रहने वाले रामकरण ककड़वा नें निर्माण कार्य को बन्द करवा दिया गया और पादुकलां थाना पुलिस द्वारा ग्रामीणों पर बेवजह धारा लगाकर पाबंद किया गया।पादुकलां थानाधिकारी सुमन चौधरी नें जानकरी देते हुए बताया कि थोड़े दिनों पहले झिटिया ग्राम मे मन्दिर निर्माण को लेकर दो पक्षों मे कहासुनी हो गईं जिस पर मौकामुआना करने पर दौनो पक्षों मे समझाइश का प्रयास किया गया मगर एक पक्ष अपने रास्ते कि भूमि को लेकर मन्दिर निर्माण पर आपत्ति जता रहा है। जिसको लेकर दोनों पक्षों के लोगो को पाबंद किया गया।
रालोपा प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य विजय पाल राव नें बतया कि झीटींया बस स्टेण्ड के पास तेजाजी महाराज व पाबूजी महाराज का मन्दिर निर्माण कार्य रुकवाने को लेकर ग्रामीणों ने थाने का घेराव कर आक्रोश जताया। ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर के कार्य को रुकवा दिया जो धार्मिक आस्था के साथ खिलवाड़ किया गया है। दोनों लोक देवताओं के चबूतरे बरसों पुराने बने हुए है।
ग्रामीणों के जनसहयोग से मन्दिर निर्माण किया जा रहा है। इसको लेकर थाने का घेराव कर रहे ग्रामीणों व जनप्रतिनिधियों ने मंदिर निर्माण रुकवाने वाले पक्ष को पाबंद करने की मांग को लेकर थानाधिकारी सुमन कुल्हरी को ज्ञापन सौंपा गया।
BG : भाजपा किसान मोर्चा मदनराम गौरा, रालोपा विजपाल राव, महेंद्र सिंह, मोतीराम ककडावा, सुशील, पपुराम, राकेश सहित ग्रामीणजन मौजूद रहे।