परबतसर के ग्राम बिदियाद निवासी महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ उपाध्यक्ष मुकेश मुन्दलियां ने बताया कि आज हमने विश्वविद्यालय की 4 सूत्रीय मांगों को लेकर राज्यपाल कलराज मिश्र से भेंट की। छात्रसंघ पदाधिकारियों ने सम्राट पृथ्वीराज चौहान राजकीय महाविद्यालय अजमेर एवं सावित्री कन्या महाविद्यालय अजमेर को विश्वविद्यालय के संगठक महाविद्यालय बनाने।
सत्यार्थ सभागार (अनुमानित लागत 17 करोड) में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग कर व्यापक स्तर पर भ्रष्टाचार होने के कारण जांच कमेटी गठित करने। छात्र कल्याण अधिष्ठाता डी.एस.डब्लू. द्वारा कुलपति के आदेश के बावजूद भी छात्रसंघ कार्यालय उद्घाटन कार्यक्रम के बिल का भुगतान लंबे समय से नहीं कर रहे हैं अतः डीन छात्र कल्याण अधिष्ठाता को इसके संबंध में निर्देश जारी कर बिलों का भुगतान करने।
परिसर में निर्माणाधीन संविधान पार्क में गुणवत्ताहीन सामग्री का प्रयोग हो रहा है उन्होंने मांग की है कि जांच कमेटी गठित कर दोषियों के खिलाफ उचित कार्रवाई करने सहित आदि मांगों को लेकर छात्र संघ पदाधिकारियों ने शिष्टाचार भेंट की। राज्यपाल मिश्र ने आश्वासन दिया कि शीघ्र ही समस्याओं का निवारण कर छात्र हितों मैं उचित कदम उठाए जाएंगे। इस दौरान महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय अजमेर के छात्रसंघ अध्यक्ष महिपाल गोदारा उपाध्यक्ष मुकेश मुन्दलियां महासचिव अंकित शर्मा व संयुक्त सचिव संस्कृति दाधीच मौजूद थे।