[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

कुमावत महापंचायत को लेकर प्रचार प्रसार के लिए वर्चुअल झंडी दिखाकर दो रथों को किया रवाना।


एक दिन समाज के नाम: दीनदयालकुमावत (डीडी)
फुलेरा (दामोदरकुमावत) जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में 21 मई को आयोजित होने वाली कुमावत महापंचायत को सफल बनाने एव अधिक से अधिक संख्या बल जुटाने को लेकर बुधवार को साय 5:00 बजे श्री कुमावत समाज बालाजी बगीची चौक से भाजपा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं समाजसेवी दीनदयाल कुमावत (डीडी) कीओर से दो भव्य रथो को तैयार कर प्रचार प्रसार के लिए जयपुर से राष्ट्रीय कुमावत समाज के पूर्व अध्यक्ष ताराचंद सिरोहिया, एडवोकेट महेंद्र कुमावत, व दीनदयाल कुमावत( डीडी) ने वर्चुअल झंडी दिखाकर रवाना किया ।

इस अवसर पर श्री कुमावत क्षत्रिय विकास समिति अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल, संरक्षक हनुमान प्रसाद किरोड़ीवाल, उपाध्यक्ष रामस्वरूप किरोड़ीवाल, महामंत्री दामोदरभोडीवाल, भगवान सहाय किरोड़ीवाल प्रभु दयाल किरोड़ीवाल, गणपत लाल जालंधर, सरूप चंद कुमावत, राम अवतारमारवाल, पुरुषोत्तम किरोड़ीवाल, गजेंद्र कुमावत, मनोहर सिंह,

रामअवतार सिंघाठ्या सहित दर्जनों लोग उपस्थित थे,इस मौके पर राष्ट्रीय कुमावत समाज के पूर्व अध्यक्ष एवं कोर कमेटी सदस्य ताराचंद सिरोहिया व दीनदयाल कुमावत(डीडी) ने फुलेरा व आसपास के कुमावत समाज को आह्वान करते हुए वर्चुअल कहा कि 21 मई को सभी समाज बंधु,

मातृशक्ति,युवाओं बुजुर्गों को सभी आवश्यक काम त्याग कर 1 दिन समाज के नाम की कहावत को चरितार्थ करने एवं समाज की एकता को कायम रखने के लिए जयपुर में होने वाली महापंचायत में अधिक से अधिक संख्या में समाज बंधु पहुंच कर संख्या बल दिखाना है। इस कार्य में कोई भी कोताही न बरतें उन्होंने आह्वान करते हुए कहा कि

राजस्थान हि नहीं अपितु पूरे देश से कुमावत समाज का रेला जयपुर पहुंचेगा हमें इस महाकुंभ महापंचायत को सफल बनाना ही सबसे बड़ी जिम्मेदारी है उन्होंने कहा कि महापंचायत के लिए सभी तैयारियां बढ़-चढ़कर की जा रही है यहां आने वाले समाज के लोगों के लिए सुव्यवस्था कराने में कोई कसम नहीं छोड़ी जा रही है।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]