रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-रामदेव गौशाला इंदौकली में बुधवार को एक गो प्रेमी ने गायों को 30 क्विंटल तरबूज गौशाला में भेंट किए है। ग्रामीण सुरेंद्र उपाध्याय ने बताया भोमियासा खाद बीज भंडार देशवाल के संचालक जितेन्द्र कासनिया द्वारा गायों को करीब 30 किंवटल मीठे तरबूजे खिलाए गए,
इस दौरान गौशाला में ट्रक से तरबुज उतारकर गायों के चारे के ऊपर डालने में सुगनाराम भाकर, नेमाराम, मांगीलाल, शौकीन राम, जयनारायण, रंगलाल, अन्ना राम, दयाल, गरीब मुंडेल, सीताराम, जलदाय विभाग के सुरेंद्र कुमार उपाध्याय, अंबुजा सीमेंट से परमेश्वर भाकर ने सहयोग किया,
व इस मौके पर कासणिया ने कहा कि गर्मी के मौसम को मदैनजर रखते हुए कुछ दिनों में और तरबूज गायों को डाले जाएंगे।