ताम्बरम-जोधपुर- ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल (02 ट्रिप) रेलसेवा का संचालन

वाया चैन्नई एग्मोर, कोयंबत्तूर, मडगाँव, वलसाड, अहमदाबाद, भीलड़ी, समदड़ी होगी संचालित

जोधपुर, 17 मई। रेलवे द्वारा अतिरिक्त यात्री यातायात को देखते हुए यात्रियों की सुविधा हेतु ताम्बरम-जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा का संचालन किया जा रहा है।

मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह के अनुसार गाडी संख्या 06055, ताम्बरम-जोधपुर सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 25.05.23 व 01.06.23 को (02 ट्रिप) ताम्बरम से प्रत्येक गुरूवार को 15.00 बजे रवाना होकर शनिवार को 17.20 बजे जोधपुर पहुॅचेगी। इसी प्रकार गाडी संख्या 06056, जोधपुर-ताम्बरम सुपरफास्ट स्पेशल रेलसेवा दिनांक 28.05.23 व 04.06.23 को (02 ट्रिप) जोधपुर से प्रत्येक रविवार को 17.30 बजे रवाना होकर मंगलवार को 19.15 बजे ताम्बरम पहुॅचेगी।

यह रेलसेवा मार्ग में चैन्नई एग्मोर, पेरम्बूर, अरक्कोणम, काटपाडी, जोलारपेट्टै, सेलम, ईरोड जं., तिरूप्पूर, कोयंबत्तूर जं., पालक्काड, षोरणूर, कोषिक्कोड, कन्नूर, कासरकोड, मंगलूर, उड़पि, कारवार, मडगाँव, रत्नागिरी, चिपलूण, रोहा, पनवेल, वसई रोड, वापी, वलसाड, सूरत, वडोदरा, आणंद, अहमदाबाद, महेसाना, पाटन, भीलडी, रानीवाड़ा, मारवाड़, भीनवाल, मोदरान, जालोर, मोकलसर, समदडी व लूनी स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer