रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण-असावरी गांव के ग्रामीणों ने नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से मुलाकात करके नागौर जिले से जोधपुर जिले को जोड़ने वाली सड़क को हाईवे सड़क बनाने की मांग की है। जिला सीएलजी सदस्य और रालोपा के वरिष्ठ असावरी प्रभारी भागीरथ सोनी ने बताया सांसद हनुमान बेनीवाल को सौंपा ज्ञापन में अवगत कराया गया कि
नागौर जिले के अंतिम छोर पर बसे गांव असावरी से आसोप की दूरी 10 किलोमीटर है और यह जोधपुर जिले की सीमा पर बसा हुआ गांव है, ऐसे में इन दोनों गांव के बीच में 10 किलोमीटर हाईवे निर्माण हो जाता है तो ग्रामीणों वाहन चालकों को गांव रूण,धवा,सैनणी, इंदोकली, असावरी से जोधपुर, भोपालगढ़, पीपाड़ जाने वालों के लिए सीधा और सुगम रास्ता उपलब्ध हो जाएगा। इन्होंने सांसद को अवगत कराते हुए बताया कि स्टेट हाईवे 90 जो स्वीकृति अभी हुई है यह असावरी गांव तक आएगी ऐसे में 10 किलोमीटर सड़क बनानी पड़ेगी और दोनों जिले आपस में जुड़ जाएंगे, गौरतलब है
कि सार्वजनिक निर्माण विभाग द्वारा इस टूटी हुई सड़क पर गौर नहीं करने से पिछले सप्ताह ग्रामीणों ने हजारों रुपए लगाकर इस सड़क के गड्ढों को मुड़ डालकर भरा था ऐसे में नागौर सांसद और विधायक नारायण बेनीवाल ने खबर पढ़कर इस सड़क का संज्ञान लिया है। इस दौरान सांसद ने ग्रामीणों को आश्वासन दिया है कि जल्द ही इस 10 किलोमीटर सड़क के निर्माण की स्वीकृति दिलवा देंगे।