अपना घर आश्रम बूढ़पुर दिल्ली में वर्तमान में 250 महिला प्रभुजन की सेवा हो रही है, प्रभु जी की बढ़ती संख्या को देखते हुए 220 बेड्स के नए भवन का निर्माण किया गया जिसका लोकार्पण रविवार 14 मई 2023 को हुआ, जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में दिल्ली विधानसभा के अध्यक्ष श्रीमान रामनिवास गोयल जी थे एवं समाज के प्रबुद्ध वर्ग के लोगों ने भी इस कार्यक्रम में भाग लिया, अब अपना घर की कुल क्षमता 450 बेड हो गई है।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में वांछित फाउंडेशन की अध्यक्षा श्रीमती सुनीता जी व उनकी कर्मठ टीम का भी सहयोग रहा।आश्रम के प्रभुजी के साथ उन्होंने अपने बच्चों की टीम द्वारा कई रंगारंग कार्यक्रमों की एंव योग के विभिन्न आसनो की भी प्रस्तुतियां दी। आश्रम के संस्थापक डॉ भारद्वाज ने भी कार्यक्रम की सराहना की साथ ही आए हुए सभी अतिथिगण ने कार्यक्रम व वांछित फाउंडेशन की प्रशंसा की।अपना घर आश्रम दिल्ली में निराश्रित माता, बहनों के लिए किसी ईश्वरीय वरदान से कम नहीं है। वांछित फाउंडेशन समय समय पर वहां अपनी सेवा देता रहता है। वांछित फाउंडेशन की टीम में फाउंडेशन की अध्यक्षा सुनीता मेहरोत्रा, उपाध्यक्ष प्रमिला दुहन, डॉ कृष्ण कुमार,नरेंद्र, पूनम, बबली, शंकर, शुभम गोस्वामी, महक,जाह्नवी यादव, रिमझिम, दिव्या सागर,ज्योति, याशिका