मकराना (मोहम्मद शहजाद)। मकराना उपखंड के बोरावड़ के जाटाबास स्थित टेगौर स्कूल के पास ब्रह्मॠषि अंगिरा नाद बिन्द निर्विकार पीठाधीश्वर जगद्गुरू अभयदास महाराज विश्वकर्माचार्य के पदार्पण पर जांगिड़ परिवार व समाज के लोगो ने पुष्प वर्षा से भव्य स्वागत किया।
इस अवसर पर अभयदास महाराज ने सम्बोधित करते हुए कहा की सनातन धर्म सभी धर्मो का सम्मान करने वाला धर्म है। उन्होने कहा की वर्तमान में पाश्चात्य संस्कृति हावी हो रही है उन्होंने उपस्थित जनो से बच्चो को सनातनी संस्कार देने की बात कही। वही रात्री में विशाल भजन संध्या का भी आयोजन हुआ। भजन संध्या का आगाज अभयदास महाराज ने गणेश वन्दना व गुरू महिमा से किया। इसके पश्चात स्थानीय कलाकार शिवराज जांगिड़, अमरचंद प्रजापत, द्वारका प्रसाद जांगिड़ ने भी एक से बढ़कर एक सुमधुर भजनो की प्रस्तुतिया देकर उपस्थित श्रद्धालुओ को भक्ति रस का रसपान करवाया। इस दौरान बोदू लाल जांगिड़, रमेश चन्द, सीताराम, पवन जांगिड़, श्रवण लाल शर्मा, उमा अग्रवाल, राजीव गांधी ऑल इंडिया कांग्रेस की जिलाध्यक्ष मंजू देवी सैनी, मिश्री देवी, फुली देवी, शान्ति देवी, अंजु, डिंपल, कविता जांगिड़, कमला जांगिड़, नंदू जांगिड़, नोरती जांगिड़, प्रतिशा जांगिड़, शांति जांगिड़, शारदा लुहार, मुन्नी पुरी, नुरी पुरी, कसक प्रजापत, पार्वती जांगिड़ सहित गणमान्य लोग व महिलाए मौजूद रही।