[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

चल टिकट निरीक्षकों एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक का उत्कृष्ट प्रदर्शन


प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक ने किया सम्मानित
फुलेरा (दामोदर कुमावत) उत्तर पश्चिम रेलवे के प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने चल टिकट निरीक्षकोें एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।


उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण ने बताया कि अजमेर मंडल के मुख्य टिकट निरीक्षक कृष्ण शर्मा ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण सजगता एवं तत्परता दिखाते हुये माह अगस्त 2022 में प्रशंसनीय व उत्कृष्ट कार्य करते हुये 468 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते हुये पकड़ा एवं रेल राजस्व में 2,58,250/- रूपये की आय अर्जित की। जो कि व्यक्तिगत रूप से माह अगस्त 2022 में बिना टिकिट यात्रियों को पकड़ने का एक कीर्तिमान है।इसी प्रकार श्रीमती नाजु अरोरा चलटिकट निरीक्षक, बीकानेर मण्डल में भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, सजगता, तत्परता एवं सर्तकता दिखाते हुये माह अप्रैल 2022 में मार्च 2023 तक 4810 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते हुये पकड़ा एवं रेल राजस्व में 1541375/- रूपये की आय अर्जित की। इसी के साथ श्रीमती नाजु अरोरा ने तत्परता दिखाते हुये टिकट चौकिंग के दौरान एक फर्जी टीटीई पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुये जीआरपी के सुपुर्द किया। इसी प्रकार जयपुर चल टिकट निरीक्षक गौरव ने भी प्रशंसनीय व उल्लेखनीय कार्य करते हुए 13 अगस्त2022 को टिकट चेकिंग के दौरान भरतपुर स्टेशन गाड़ीसंख्या 19665 से एक वृद्ध महिला को गाड़ी के नीचे से खीच कर उसकी जान बचाई। इसी प्रकार हनुमानगढ़ के मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक नरेन्द्र कुमार मीना ने, हनुमानगढ़ स्टेशनपर छोटे छोटे सजावटी पोधों की बागवानी कर स्टेशन की सुन्दरता बढ़ाने में लगे हैं। जिसके लिए प्लास्टिक की खाली बोतले, केन आदि बेकार सामग्री का उपयोग किया जाता है, नरेन्द्र कुमार मीना के द्वारा स्वच्छता के प्रति किया गया कार्य उत्कृष्ट एवं प्रशंसनीय है। इस गौरवान्वित उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक श्रीमती अर्चना श्रीवास्तव ने उपरोक्त चारों कर्मचारियों को क्षेत्रिय रेलवे स्तर पर व्यक्तिगत 3,000/- रुपये नकद एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित करते हुए उन्हें जीवन में ऐसे हो कीर्तिमान कायम करने के लिए प्रेरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]