[the_ad_group id="40"]
[gtranslate]
[gtranslate]
[pj-news-ticker]

महेश नवमी महोत्सव के बैनर और पैंपलेट का किया विमोचन


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। श्री माहेश्वरी पंचायत बोर्ड मकराना के तत्वावधान में महेश नवमी महोत्सव भव्यता एवं गरिमा पूर्ण मनाया जाएगा। माहेश्वरी नवयुवक मंडल अध्यक्ष अमित मालपानी, सचिव रौनक तोषनीवाल ने बताया कि महेशनवमी महोत्सव में इस वर्ष दस दिवसीय कार्यक्रमों के दौरान महिलाओं, पुरुषों, युवक, युवतियों, बालक, बालिकाओं के लिए विभिन्न स्पर्धाएं आयोजित होगी।

महोत्सव का आगाज 20 मई को श्री गणेश व शिव पूजन से होगा एवं बॉक्स क्रिकेट प्रतियोगिता से शुरुआत होगी। माहेश्वरी भवन मकराना में महेशनवमी महोत्सव का बैनर ओर पेम्पलेट का विमोचन किया गया। इस दौरान माहेश्वरी पंचायत बोर्ड के अध्यक्ष ओम प्रकाश भूतड़ा, सचिव ओम प्रकाश राठी, नवयुवक मंडल के श्रीकांत हुरकट, पवन रान्दड, अंकित फोफलिया, मोहित चोखडा, उत्सव मांधनिया, सुप्रीम बियाणी, राघव झवर, सचिन चोखडा, नवरत्न बाहेती, सौरभ लाहोटी, अभिषेक राठी, विनय सोमाणी, यश रान्दड, सर्वेश्वर सोमाणी सहित समाज बन्धु उपस्थित थे।

Leave a Comment

advertisement
[the_ad id="106"]
और पढ़ें
Voting Poll
[democracy id="2"]