फुलेरा (दामोदरकुमावत) जयपुर विद्याधर नगर स्टेडियम में 21 मई को आयोजित होने वाली कुमावत महापंचायत को सफल बनाने एव अधिक से अधिक संख्या बल जुटाने को लेकर शुक्रवार को प्रातः 10बजे श्रीक्षत्रिय कुमावत विकास समिति श्रीराम नगर फुलेरा के अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल के नेतृत्व में महामंत्री दामोदर कुमावत ,
मदनलाल सिंघाट्या व समाज के अन्य पदाधिकारियों के साथ ग्राम मिडक्या,मोरुदा सो सिंह पुरा, खेड़ी राम, नाका वाला बालाजी, रोजड़ी चौराहा, कचरोदा स्कूल की ढाणी, नागों की ढाणी सहित आधा दर्जन गांव में कुमावत महासभा के लगे होर्डिंग के प्रचार रथ के साथ जगह जगह उद्घोषणा के साथ प्रचार प्रसार करते हुए जनसंपर्क कर 21 मई को प्रातः विद्याधर नगर स्टेडियम पर होने वाली महापंचायत में सम्मिलित होने का आग्रह किया।
प्रचार प्रसार के रथ की व्यवस्था समाजसेवी दीनदयाल कुमावत डीडी की ओर से लगातार की जा रही है, समिति के अध्यक्ष किशनलाल भोडीवाल ने बताया कि मिड्क्या ग्राम में भेरूलाल राहोरिया, सीता राम राहोरिया, गोविंद राम, शंकरलाल सहीत कुमावत समाज के लोगों को 21 मई को जयपुर चलने का आह्वान किया।
वही खेड़ी राम ग्राम में मन्ना राम की ढाणी में घीसा लाल रतिवाल, मुकेश रतिवाल रामनिवास देवतवाल, गोपाल देवतवाल, पप्पू रतिवाल,कानाराम रतिवाल अर्जुनराम, विनोद रतिवाल स्योरामदेवतवाल, नाथूलाल रतिवाल, दयाल देवातवाल हीरालाल रतिवाल, प्रभु दयाल रतिवाल, मूलचंद्र रतिवाल, कानाराम रतिवाल, शहीत दर्जनों लोगों से चर्चा की जबकि नाका वाला बालाजी मंदिर पर एक बैठक आयोजित कर समाज बंधुओं अधिक से अधिक संख्या में जयपुर महापंचायत में चलने का आग्रह किया इस पर उपस्थित सभी लोगों ने जोर शोर और अधिक से अधिक संख्या में जयपुर कुच करने का वादा किया।