रूण फखरुद्दीन खोखर
छात्र मुशरफ पांडू रहा प्रथम स्थान पर
रसायन विज्ञान में छात्रा सुमित्रा रही प्रथम स्थान पर
रूण-सेठ जुगराज कटारिया राजकीय सीनियर सेकेंडरी स्कूल रूण का गुरुवार को घोषित साइंस परिणाम शत प्रतिशत रहा। शाला प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा ने बताया इस वर्ष कक्षा 12 में कुल 33 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी जिनमें 28 विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए इसी प्रकार 5 विद्यार्थी द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण हुए, इस प्रकार परिणाम शत-प्रतिशत रहा,
इसी प्रकार कक्षा 12 में मुशर्रफ पांडु प्रथम स्थान पर रहे ,वही नए प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा के पदभार ग्रहण करने के बाद पहली बार कक्षा 12 का शत-प्रतिशत परिणाम रहने पर तथा मुशर्रफ के लगभग 94.20 प्रतिशत अंक लाकर प्रथम स्थान आने पर बधाईयों का दौर देर रात तक जारी रहा।
वही शाला प्रधानाचार्य ने बताया कि रसायन विज्ञान में छात्रा सुमित्रा प्रथम स्थान पर रही। जिसने 100 में से 99 अंक हासिल किए। इस परिणाम उपलब्धि पर शाला प्रधानाचार्य ने अभिभावकों ग्रामीणों और शाला स्टाफ को श्रेय दिया है।