फुलेरा (दामोदर कुमावत) राजकीय रेलवे पुलिस को शुक्रवार दोपहर में सीक लाइन रेलवे यार्ड फुलेरा पर 6-7 माह का नवजातभ्रूण मृत अवस्था में पड़ा होनेकी सूचना पर थानाधिकारी भंवरराम मय जाप्ता रवाना होकर घटनास्थल परपहुंचे, थानाधिकारी भंवर राम ने बताया कि कैरिज एंड वर्क शॉप के वरिष्ठ अनुभाग अभियंता राजेंद्र कुमार ने सूचना दी
कि सीकलाईन रेलवे यार्ड फुलेरा पर छह-सात महीने का नव जात शिशु का भ्रूण मृत अवस्था मेंपड़ा हैसुचना पर थानाधिकारी मय जाब्ता के रवाना होकर घटनास्थल पहुंचकर नवजात शिशु के भुर्ण को कब्जे में लेकर कार्यवाही शुरू की एवं सीएससी फुलेरा में पोस्टमार्टम करवा कर अज्ञात मुलजिमां के विरुद्ध धारा 318 आईपीसी में प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमां तलाश जारी है।