रूण फखरुद्दीन खोखर
रूण- शनि भगवान जन्मोत्सव नोखा चांदावता में धूमधाम के साथ मनाया गया, जोशी समाज के भूटाराम जोशी ने बताया की इस अवसर पर विभिन्न धार्मिक कार्यक्रम हुए ,
लोगों ने शनि मंदिर में जाकर शनिदेव की पूजा अर्चना की और सुख समृद्धि की मंगल कामनाएं की उसके पश्चात जोशी समाज के लोगों ने गांव के मुख्य मार्गो से होते हुए शोभा यात्रा निकाली गई, जयंती समारोह को लेकर जोशियो का बास स्थित शनि मंदिर में रात्रि जागरण रखा गया।
इस मौके पर समाजसेवी भूटाराम जोशी, धर्माराम जोशी,रामेश्वरलाल , मोतीलाल, विष्णु जोशी, सम्पत जोशी, गुलाबचंद , वैधराज जोशी, मनोज जोशी, पवन जोशी, श्रवण थिरोदा, पप्पूराम जोशी, रामप्रसाद जोशी गजेन्द्र जोशी सहित सैंकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे।