रूण- फखरूद्दीन खोखर
रामभरोसी की मृत्यु पर रामभरोस को मिला लाभ
रूण- राजस्थान मरुधरा ग्रामीण बैंक शाखा रूण में रामभरोस पुत्र दुर्गाराम जाट को प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा के अंतर्गत दो लाख का चैक सौंपा गया।

शाखा प्रबंधक नदीम खान कुरेशी ने बताया रामभरोस डूकिया की पत्नी रामभरोसी ने अपना पीएमजेजेबीवाई बीमा के अंतर्गत बीमा करवाया
था ,रामभरोसी की आकस्मिक मृत्यु होने पर आरएमजीबी बैंक शाखा द्वारा नोमिनी रामभरोस को लाभांवित किया गया, शनिवार को बैंक में शाखा प्रबंधक नदीमखान कुरैशी और केशियर कीर्ति गुप्ता, सैयद अनवरअली नागौरी, बलदेवराम, बीसी चंदन सेवक, बीसी मंगलाराम जावा और कुशाल सिंह उपस्थित थे।