धनवंतरी चिकित्सा केंद्र का हुआ शुभारंभ प्रत्येक रविवार को दिया जाएगा निशुल्क परामर्श


मकराना (मोहम्मद शहजाद)। शहर के रेलवे स्टेशन के पास सिनेमा गली में धन्वंतरी चिकित्सा परामर्श केंद्र का रविवार को उद्घाटन हुआ। इस धनवंतरी चिकित्सा केंद्र पर प्रत्येक रविवार को सुबह 11 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक निशुल्क चिकित्सा परामर्श दिया जाएगा। वर्तमान समय में अनेक महामारियों के संक्रमण का दौर जारी है जैसे चिकनगुनिया, स्वाइन फ्लू, कोविड-19 आदि इन बीमारियों के बचाव हेतु रोग प्रतिरोधक क्षमता अच्छी होना जरूरी है।

वर्तमान समय में खानपान, कठोर परिश्रम, योग, व्यायाम के अभाव में रोग प्रतिरोधक क्षमता कमजोर होती जा रही है। जिससे बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास प्रभावित होता जा रहा है। देश के भविष्य के लिए बच्चों पर ध्यान देना जरूरी है। डॉ. सत्यप्रकाश मंगरोडिया ने मकराना में बच्चों के भविष्य को ध्यान में रखते हुए 6 वर्ष से 16 वर्ष तक के बच्चों को निशुल्क स्वर्ण प्राशन कराया।

जिसमें पहले दिन 200 से अधिक बच्चों ने लाभ लिया। डॉ. सत्यप्रकाश मंगरोडिया ने बताया की इससे बच्चों की इम्युनिटी पावर अच्छी होगी, बच्चों का शारीरिक व मानसिक विकास होगा, बच्चों की याददाश्त व बौद्धिक क्षमता का विकास होगा, बच्चे स्वस्थ निरोग स्मृतिवान बनेंगे।

साथ ही गठिया, पाइल्स, पथरी, चर्म रोग, सफेद पानी, मोटापा, नजला आदि रोगों की चिकित्सा परामर्श दी गई। इस अवसर पर मुलचंद मेहरा, बुद्ध राज मेहरा, रवि कुमार, शिवकुमार, मनोज अग्रवाल सहित अन्य ने सेवाएं दी।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer