फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पुलिस ने थाना परिसर पर 21 मई को आंतकवादी विरोध दिवस के अवसर पर शांति, सद्भाव व मानव जीवन की रक्षा की शपथ दिलवाई।
थानाधिकारी हनुमान सहाय ने बताया कि जिला कलेक्टर, जिला शांति एंव अहिंसा प्रकोष्ठ अध्यक्ष जयपुर के निर्देश पर 21 मई आतंकवाद विरोधी दिवस के अवसर पर जिला एवं उपखंड स्तर पर सार्वजनिक स्थानों पर एनएसएस, एनसीसी, स्काउट एंड गाइड्स, नेहरू युवा केंद्र के सदस्यों को सम्मिलित कर आतंकवाद के विरुद्ध सभी थानो पर सीएलजी सदस्यों, सुरक्षा सखी एंव ग्राम रक्षक की सहभागिता के लिए प्रेरित कर आंतकवादी विरोध दिवस के अवसर पर शांति एंव अहिंसा की भावना के साथ आतंकवाद का डट कर विरोध करने की शपथ दिलवाई गई।
इस अवसर पर फुलेरा थानाधिकारी हनुमानसहाय , फुलेरा व्यापार महासंघ अध्यक्ष मनोजआहुजा,इन्द्रचन्द शर्मा,सुन्दरदास सदारंगानी, मुकेश गगरानी, टीकम कुमावत, अल्मुद्दीन जोया गुडविन जॉर्ज,भंवर गुर्जर, सोना देवी सहित अनेक लोग मौजूद रहे।