फुलेरा (दामोदर कुमावत)
सकल समाज सांभर के सहयोग से स्व. श्रीमती झुरकीदेवी धर्मपत्नी स्व. कंवर ला बंजारा की पुण्य स्मृति में रविवार को के अग्रसेन भवन पुरानी धान मंडी में विशाल चिकित्सा शिविर का आयोजन किया किया गया।
शिविर में 252 रोगियों की जांच व परामर्श किया गया,शिविर की जानकारी देते हुए समाज सेवी सुरेश कुमार, किरण कुमार,दिनेश कुमार बंजारा ने बताया कि शिविर का उद्घाटन संत कुशल भारती महाराज एवं(संकट मोचन बालाजी मंदिर देवयानी) के महंत मन मोहन दास जी महाराज ने स्व. श्रीमती झुरकी देवी के छाया चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर कुशल दास महाराज ने कहां नर सेवा नारायण सेवा है। पूर्वजो को यह सच्ची श्रद्धांजलि है। मरीजों में भगवान बसते है। मरीज की सेवा भगवान की आराधना है। शिविर में महात्मा गांधी अस्पताल के सुपर स्पेशियलिटी के चिकित्सक डॉ. श्वेता शर्मा (ह्रदयरोग) डॉ योगेश कौशिक (न्यूरोलॉजी- -मस्तिष्क रोग), डॉ पंकज गुप्ता (यूरोलॉजी एवं किडनी), डॉ पुनीत ( एंडोक्राइनोलोजी) डॉ मनोज शर्मा (योगा एवं नेचुरोपैथी) ने अपनी सेवाएं दी ।
अस्पताल के वरिष्ठ जन सम्पर्क अधिकारी ओ. पी. भवण ने बताया कि शिविर में ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर ईसीजी जांच कर निःशुल दवा भी दी गई। शिविर के चयनित रोगियों का अस्पताल में अतिरियायती इलाज किया जाएगा। शिविर में अशोक सिनवाल, ओ.पी. दायमा, टीकम चंद मालाकार,कमल जाजू, सहित अन्य समाज सेवियों ने अपनी सेवाएं दी।