लोकपाल भण्डारी
मारवाड़ के पश्चिम क्षैत्र मे पड़ रही गर्मी को देखते हुऐ क्षैत्र के सोडो की ढाणी निवासी नन्हे बालक सिद्धार्थ सिह सोलंकी जिन्होंने पर्यावरण संरक्षण के क्षैत्र मे सबसे छोटी उम्र में पौधा-रोपण करने का विश्व रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज करवा कर इतिहास रचा ने आज से शुरू होने वाले नौ तपा मे पड़ने वाली भीषण गर्मी को देखते हुऐ अपने घर के आस-पास लगी
झाड़ियों मे राष्ट्रीय पक्षी मोर सहीत नभ-चर के जीवो के लिए पीने हेतू पानी के लिए झाड़ियों मे पानी के बर्तन रखे । इसके लिए सिद्धार्थ की बड़ी बहने निहारिका व सारिका ने भी पुरा सहयोग किया इसके साथ ही इन तीनो बच्चो ने इन बर्तनो मे नियमित पानी डालने का संकल्प भी लिया ।