पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए निकाला मशाल जुलूस।
फुलेरा (दामोदर कुमावत)
पुरानी पेंशन योजना बहाली संयुक्त मंच के राष्ट्रीय आव्हान के तहत जयपुर में गणपति नगर रेलवे कॉलोनी में केंद्रीय एवं रेल कर्मचारी तथा उनके परिवारजन ने विशाल मशाल जुलूस निकाला।
रेलवे सहित केंद्रीय कर्मचारी 1 जनवरी 2004 एवं उसके पश्चात सरकारी सेवा में भर्ती कर्मचारियों को पुरानी पेंशन योजना से जोड़ने एवं नई पेंशन योजना समाप्त करने की मांग कर रहे हैं।
कर्मचारियों ने “एनपीएस गो बेक “”जो पुरानीपेंशन बहाल करेगा -वही देश पर राज करेगा” जैसे नारे लगाकर अपने संघर्ष की मजबूती का संकेत दिया। इस अवसर पर मशाल जुलूस में कर्मचारी नेता मुकेश माथुर, विनोद मेहता, बी एम सुंडा, राजेंद्र मीना, विनीत मान, सौरभ दीक्षित, मुकेश चतुर्वेदी, गोपाल मीना, राजेश मीना, अनवर हुसैन, हीरालाल स्वामी, प्रतीक्षा माथुर, सुधीर उपाध्याय, सतीश ज्याणी, प्रवीण चौहान, विनोद मीना, दिलीप सिंह शेखावत, डी आर गांधी, चांदमल सैनी, सियाराम स्वामी, राकेश यादव, अमन चौधरी, विशाल पारवानी सहित अनेक कर्मचारी एवं परिवारजन उपस्थित थे।
पुरानी पेंशन योजना बहाली के लिए जयपुर के अतिरिक्त अजमेर, बीकानेर, जोधपुर, फुलेरा, आबूरोड, बठिंडा,सूरतगढ़, हनुमान गढ़, चुरू, रतनगढ़, ताल छापर, भीलवाडा, मावली आदि स्थानो पर भी मशाल जुलूस शहर में एवं कॉलोनियों में निकले एवं केंद्र सरकार को चेतावनी दी कि यदि कर्मचारियों की जायज मांग को नहीं माना गया तो इसके परिणाम गंभीर होंगे।