रूण सें 6 हज यात्री मक्का मदीना के लिए हुए रवाना


रूण फखरुद्दीन खोखर
आज मंगलवार को 11:15 बजे जयपुर से भरेंगे उड़ान

रूण- गांव रूण से इस बार पवित्र मुकद्दस मक्का मदीना हज यात्रा के लिए 6 हज यात्री रवाना हुए हैं। मौलाना मोहम्मद रफीक अशफाकी और नूरानी जामा मस्जिद के मौलाना, पेश इमाम एजाजअली ने बताया जिनका नसीब होता है उनको ही मक्का मदीना की हज यात्रा मिलती है,

यहां की हज यात्रा या जियारत के लिए मुस्लिम बंधुओं का एक ख्वाब रहता है, आज इन 6 हज यात्रियों का ख्वाब पूरा हुआ है। इसी कड़ी में गांव रूण से सैयद रमजानअली -माडी बानो, सैयद अनवर अली नागौरी- नैनी बानो और अब्दुल मजीद गोरी- मुनी बानो इस बार हज के लिए सोमवार दोपहर बाद रूण सें जयपुर के लिए रवाना हुए,

उन्होंने बताया कि जयपुर एयरपोर्ट से आज मंगलवार को सुबह 11:15 बजे सऊदी अरब के लिए उड़ान भरेंगे, जहां पर लगभग 40 दिनों तक रहकर इबादत करेंगे और जियारत करेंगे ।

इनको विदा करने के समय गांव के गणमान्य नागरिकों के अलावा रिश्तेदारों ने इनके घरों से बस स्टेशन तक जुलूस के रूप में विदा किया। वही हज यात्रियों को विदा करते हुए रिश्तेदारों की आंखों में आंसू छलक पड़े।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer