महाराणा प्रताप की जयंती पर सर्व समाज को साथ लेकर चलने का लिया संकल्प



मकराना (मोहम्मद शहजाद)। विधानसभा क्षेत्र मकराना के ग्राम कालवा में महाराणा प्रताप की जयंती धूमधाम से समारोह पूर्वक मनाई गई। जिसमें आमीर गैसावत ने मुख्य अतिथि रहे। वहीं कर्नल केसरी सिंह राठौड़ ने समारोह की अध्यक्षता की।

समारोह को संबोधित करते हुए मुख्य अतिथि गैसावत ने कहा कि जिस तरह महाराणा प्रताप सर्व समाज व सभी धर्मो को साथ लेकर चले थे। उसी प्रकार सभी को साथ लेकर चलना होगा। इस दौरान सभी ने आपसी भाईचारा और मोहब्बत को बढाते हुए एक साथ प्रेम से रहने और आपस में एकजुटता रखने का संकल्प लिया। वहीं अन्य वक्ताओ ने अपनी बात रखते हुए महाराणा प्रताप के जीवनी पर प्रकाश डाला।

कार्यक्रम में मकराना सरपंच संघ के अध्यक्ष दिलीप सिंह गैलासर, मकराना ब्लाॅक कांग्रेस के ग्रामीण अध्यक्ष दिलीप सिंह चौहान, सबलपुर सरपंच प्रतिनिधी सुरेन्द्र सिंह राठौड़, कालवा सरपंच दिलीप सिंह राठौड़, लोरोली सरपंच प्रतिनिधी सुरेन्द्र सिंह, बरवाली सरपंच महेश जांगिड, खारडिया सरपंच प्रतिनिधी जेठू सिंह, हरनावा सरपंच महिपाल सिंह, भीम सिंह परबतसर, करणी सेना नागौर जिला अध्यक्ष रविंद्र सिंह चौहान, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी मुकेश मेघवाल, किसान नेता चैनाराम कुकणा, कांग्रेस मण्डल अध्यक्ष भवानी सिंह, रामनिवास डूडी, रामदेव जांगू, शिवपाल सिंह गच्छीपुरा, मोडी चारणा पूर्व सरपंच जयपाल सिंह, गेहढा कला पूर्व सरपंच महेन्द्र चारण, पंचायत समिति सदस्य प्रतिनिधी उगमाराम सुतलिया, समाज सेवी गोविंद सिंह कालवा, सद्दाम खत्री, मुख्तार लौहार, जय सिंह, महावीर चारण सहित जन प्रतिनिधी, राजनैतिक दलो के पदाधिकारीगण, रिटायर्ड सैनिक, समाजसेवी, मकराना विधानसभा क्षेत्र से अनेक गणमान्य जन नागरिक मौजूद रहे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer