महाराणा प्रताप की जयंती पर हल्दीघाटी में हुआ तीन दिवसीय मेले का शुभारंभ


विधानसभा अध्यक्ष उद्घाटन समारोह में हुए शामिल


महाराणा प्रताप की 483 वी जयंती पर महाराणा प्रताप की समाधि स्थली हल्दीघाटी (खमनोर) के शाहीन बाग में तीन दिवसीय परंपरागत मेले का शुभारंभ किया गया। मेले का उद्घाटन विधानसभा अध्यक्ष डॉ सीपी जोशी द्वारा किया गया।

समारोह के आरंभ में महाराणा प्रताप की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित किए गये व अतिथियों का उपरणा से स्वागत करने के बाद महाराणा प्रताप की प्रतिमा भेंट की गई।



समारोह में विधानसभाध्यक्ष डॉ. सी.पी. जोशी ने कहा कि मातृभूमि की स्वतंत्रता की रक्षा के लिए जीवन में अनेकों कठिनाइयों को सहते हुए महाराणा प्रताप ने जिस अदम्य साहस, शौर्य और पराक्रम का परिचय दिया, इस कारण ही उन्हें प्रातः स्मरणीय और वीर शिरोमणि कहा जाता है। उनमें समाज की सभी जाति, धर्म और सम्प्रदाय के लोगों को संगठित करने और उन्हें साथ लेने की अद्भुत नेतृत्व क्षमता थी। डॉ. जोशी ने युवाओं का आह्वान किया कि वे अपने व्यक्तिगत जीवन में महाराणा प्रताप के गुणों को आत्मसात करें।



उन्होंने बताया कि वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप ने अत्यंत विकट परिस्थितियों में भी हार नहीं मानी और मातृभूमि की भक्ति का अद्वितीय उदाहरण प्रस्तुत किया। उन्होंने कहा कि प्रताप का स्वाभिमान, साहस, पराक्रम और त्याग से भरा जीवन हम सभी के लिए प्रेरणादायी हैं।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer