वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप हमारे स्वाभिमान के प्रतीक – राजसमंद सांसद दीया कुमारी।

प्रताप जयंती पर कुंभलगढ़ में किया प्रताप की प्रतिमा पर माल्यार्पण।

पीएमजीएस योजना में 5 करोड़ की लागत से बना केलवाड़ा से सायरा मार्ग का सांसद ने किया लोकार्पण
राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने वीर शिरोमणी महाराणा प्रताप की जन्म जयंती पर ने कुंभलगढ़ में महाराणा प्रताप और राणा पूंजा की आदमकद प्रतिमा पर माल्यार्पण कर प्रणाम किया।


इस अवसर पर सांसद दीया कुमारी ने कहा की महाराणा प्रताप हमारी आन बान शान और स्वाभिमान के प्रतीक हैं। उनका नाम इतिहास में त्याग शौर्य, वीरता, पराक्रम और दृढ प्रतिज्ञ रण बांकुरे के रूप अमर है। कई वर्षों तक संघर्ष करने के बावजूद विदेशी आतताइयों की अधीनता कभी भी स्वीकार नहीं की। युवा शक्ति के लिए राष्ट्रप्रेम का इससे बड़ा उदाहरण कोई नहीं हो सकता। हमें इनसे प्रेरणा लेनी चाहिए।

सती का छापर में आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कुंभलगढ़ विधायक सुरेंद्र सिंह राठौड़, राजसमंद विधायक दीप्ति माहेश्वरी, जिला प्रमुख रतनी देवी जाट, मण्डल अध्यक्ष बब्बर सिंह, दीनदयाल गिरी, प्रेमसुख शर्मा, कुबेर सिंह, बिशन सिंह सरपंच, केसर सिंह , कुलदीप सिंह ताल, कमला देवी प्रधान, उपप्रधान शांतिलाल भील, भरतपाल सिंह, सुखदेव सिंह गोगामेड़ी, पूर्व विधायक गणेश सिंह परमार, योगेन्द्र सिंह कटार, भीम सिंह चुण्डावत, केसर सिंह, महाराणा प्रताप जन्म आयोजक समिति के पदाधिकारी, पीडब्ल्यूडी अधिकारी सहित कई कार्यकर्ता और आमजन उपस्थित थे।

साथ ही राजसमंद सांसद दिया कुमारी ने 5 करोड़ की लागत से बनी राम कुई से केलवाड़ा से सायरा मार्ग का 5 करोड़ की लागत से बनी प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना का लोकार्पण करते हुए सांसद दीया कुमारी ने कहा की आजादी के बाद यह पहला अवसर है जब पीएम मोदी के नेतृत्व में आधारभूत ढांचे को मजबूत करने के लिए सड़कों का जाल बिछाया गया है। गांव गांव तक सड़के पहुंचा कर गांव के विकास की परिकल्पना को साकार किया है। इससे आवागमन और रोजगार के अवसर बढ़ेंगे।

Aapno City News
Author: Aapno City News

Leave a Comment

advertisement
और पढ़ें
Voting Poll
राजस्थान में होने वाले विधानसभा चुनाव 2023 में कौन जीतेगा ?
  • Add your answer